
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोर तीन बाइक चुरा कर फरार हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा अस्पताल के डॉक्टर बनवारी लाल मेहर पुत्र रामनारायण महोर पिंडवाड़ा पुलिस थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल में चिकित्सा पद पर कार्यरत है। बुधवार रात 9:00 उन्होंने अपनी बाइक किराए के मकान के चारदीवारी के अंदर चौक में हैंडल लॉक करके खड़ी की थी। गुरुवार सुबह करीब 5:00 बजे उठकर देखा तो बाइक उनकी वहां नहीं थी। उन्होंने बाइक की हर संभव जगह तलाश की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला।
डॉक्टर रिपोर्ट में बताया कि उनकी बाइक को मकान की 4 फीट ऊंची दीवार के ऊपर चोर ले गए। उनके मकान के सामने उम्मदपुरी पुत्र दिनेश पुरी गोस्वामी की बाइक भी बीती रात चोरी हुई है। पिंडवाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल कसनाराम को सौंपी है।
उधर कालंद्री पुलिस थाने में तंवरी निवासी तुलसाराम पुत्र रतनाराम मेघवाल ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी बाइक को लेकर वह जिला टावरी रोड स्थित पिपलिया गया हुआ था। वहां सुबह 11:00 कुएं के गेट पर बाइक खड़ी कर हैंडल लॉक कर दिया और खेत के अंदर चला गया। करीब 12:00 बजे वापस लौटने पर उसे बाइक गायब मिली। आसपास लोगों से पूछा तो सभी ने यही बताया कि उन्होंने किसी को बाइक ले जाते समय नहीं देखा, जबकि बाइक के टायर जैला गांव की तरफ जाते हुए दिखे कालंद्री पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल तुलसाराम को सौंपी है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA