आबू पिण्डवाड़ा कांग्रेस प्रत्याशी लीलाराम गरासिया को शिवसेना ने दिया समर्थन

PALI SIROHI ONLINE

भूपेंद्र परमार पिंडवाड़ा

आबू पिण्डवाड़ा कांग्रेस प्रत्याशी लीलाराम गरासिया को शिवसेना ने दिया समर्थन और समर्थन की ओपचारीक घोषणा की ।

पिण्डवाड़ा – पिण्डवाड़ा आबू से कांग्रेस प्रत्याशी लीलाराम गरासिया के आज पिण्डवाड़ा दौरे के दौरान पिण्डवाड़ा मे आज शिवसेना जिलाप्रमुख रमेश रावल प्रकाश डी जैन के सानिध्य मे शिवसैनिको ने लीलाराम गरासिया का फुल मालाओ एवं साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन कीया गया । और जिलाप्रमुख रमेश रावल ने शिवसेना कार्यकर्ताओ की उपस्थिती मे कांग्रेस प्रत्याशी लीलाराम गरासिया को समर्थन देने की घोषणा की ।
इस मौके पर शिवसेना जिलाप्रमुख रमेश रावल ने बताया की आबू पिण्डवाड़ा विथानसभा क्षेत्र मे पिछले काफी वर्षो से भाजपा के विधायक द्वारा क्षेत्र मे कोई विकास कार्य नही हुए और विकास की दिशा मे क्षेत्र को पिछे धकेल दिया और यहा की जनता की उम्मीदो पर पानी फेर दिया,और आमजन के साथ धोखा कीया है आबू पिण्डवाड़ा मे काफी वर्षो से विधायक होते हुए महत्वपूर्ण कोई कार्य नही कर पाये जिससे यहा की जनता से वोट मांग सके ।
इस कारण क्षेत्र की जनता मे भाजपा विधायक के प्रति भारी रोष एवं विरोधाभाष है इसी कारण आम जन की भावनाओ के अनुरूप आज शिवसैना परिवार परिवर्तन की दिशा मे युवा शिक्षित ईमानदार अनुभवी और विकास शील नेता कांग्रेस प्रत्याशी लीलाराम गरासिया को समर्थन देते है और शिवसेना द्वारा लीलाराम गरासिया को समर्थन की ओपचारिक घोषणा करते है
और नारे लगाते हुए कहा लीलाराम आगे बढो शिवसेना आपके साथ है
आबू पिण्डवाड़ा मे अबकी बार
लीलाराम लीलाराम
इस मौके पर काफी संख्या मे शिवसेना के कार्यकर्ता मौजूद हुए।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA