
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-दीपावली पर ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है। अधिकांश ट्रेने फुल है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने ट्रेनों में कोच बढ़ा दिए | जोधपुर से मुंबई, पुणे व दिल्ली जाने वाली चार ट्रेन में रेलवे ने टेंपरेरी डिब्बे एड किए है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि चार ट्रेनों के डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी की है।
- गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से दिनांक 14.11.23 से 30.11.23 तक एवं दादर से दिनांक 15.11.23 से 01.12.23 तक 01 थर्ड एसी कोच बढ़ाया।
- गाडी संख्या 22421/22422, दिल्ली सराय-जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 14.11.23 से 16.11.23 तक एवं जोधपुर से दिनांक 15.11.23 से 17.11.23 तक 01 सैकेंड स्लीपर कोच बढ़ाया।
- गाडी संख्या 20475/20476, बीकानेर-पुणे- बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 20.11.23 व 27.11.23 को एवं पुणे से दिनांक 21.11.23 व 28.11.23 को 01 सेकेंड एसी कोच बढ़ाया।
- गाडी संख्या 04713/04714, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 23.11.23 को एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 24.11.23 को 01 सेकेण्ड एसी कोच बढ़ाया गया है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA