डोडा पोस्त से भरी स्कार्पियो बरामद: नाकाबंदी तोड़कर भागा तस्कर,

PALI SIROHI ONLINE

जालोर-जालोर की बागरा थाना पुलिस ने गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान एक स्कॉर्पियो कार से 327 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। इस दौरान कार में बैठा तस्कर झाड़ियों में भागने में सफल रहा। बरामद अवैध मादक पदार्थ की कीमत 59 लाख 5 हजार रुपए बताई जा रही है।

विधानसभा चुनावों को देखते हुए एसपी मोनिका सेन के

निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों पर रोक लगाने और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल, जालोर के वृताधिकारी रतनाराम देवासी के सुपरविजन में बागरा थानाधिकारी कमलकिशोर मय जाब्ता द्वारा सहरद मौजा देलदरी में नाकाबंदी के दौरान देलदरी से नून जाने वाली मुख्य सड़क पर देलदरी की तरफ से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी तेज गाति से आती दिखाई दी, जिसको पुलिस ने रुकवाने की कोशिश की तो कार सवार नाकाबंदी तोड़कर नून की तरफ भगाने लगा।

पुलिस ने कार पीछा किया तो कार सवार कार रोककर बबुल की झाड़ियों में भाग गया। उक्त स्कॉर्पियो गाड़ी में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त से भरे कुल 16 प्लास्टिक के कट्टे जिनका वजन 327 किलाग्राम बरामद किया गया। मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 59 लाख 5 हजार रुपए बताई जा रही है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA