40 ग्राम स्मैक सहित 2 तस्कर गिरफ्तार: खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ

PALI SIROHI ONLINE

जालोर-कोतवाली पुलिस ने 40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित बाइक सवार 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर दोनों आरोपियों को दबोचा। पुलिस आरोपियों से स्मैक की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

एसपी मोनिका सेन ने विधानसभा चुनावों को मध्यनजर जिले में अवैध मादक पदार्थ, हथियार और अन्य सामग्री की जब्ती और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चलाया रहा है। अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल, आरपीएस वृताधिकारी रतनाराम देवासी के सुपर विजन में कोतवाली पुलिस थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह मय टीम द्वारा धवला रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी ।

इस दौरान बागरा की तरफ से आ रही बाइक पर सवार संदिग्ध व्यक्ति जालोर किले की घाटी स्थित हब्सीयों का मोहल्ला निवासी शाहबाज (29) पुत्र जाकिर हुसैन और वाडिया निवासी दिनेश (27) पुत्र नारायणलाल वैष्णव को रूकवाकर चैक कर उनके कब्जे से 40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त कर लिया है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA