देसूरी थाना प्रभारी व बीएसएफ की टीम द्वारा नारलाई में निकाला फ्लैग मार्च

PALI SIROHI ONLINE

जगदिश सिंह गहलोत

देसूरी थाना प्रभारी रविंद्रपालसिंह राजपुरोहित एवं बीएसएफ की टीम द्वारा नारलाई में फ्लैग मार्च

लोकतंत्र के महापर्व पर निष्पक्ष एवं भय मुक्त होकर करें मतदान

देसुरी। ग्राम पंचायत मुख्यालय नारलाई में गुरुवार को देसूरी थाना प्रभारी रविंद्र पाल सिंह राजपुरोहित एवं बीएसएफ की टीम द्वारा फ्लैग मार्च किया गया थाना प्रभारी राजपुरोहित एवं बीएसएफ सीनियर इंस्पेक्टर एवं जवानों के काफीले ने मुख्य बस स्टेशन आदिनाथ चौक रामदेवरा शीतला चौक होते हुए गांव के विभिन्न मार्गो से फ्लैग मार्च किया ग्रामीणों को निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया पुलिस एवं प्रशासन आम लोगों के साथ हैं किसी के बहकावे में नहीं आवे निष्पक्ष होकर लोकतंत्र के महापर्व 25 नवंबर को भय मुक्त होकर मतदान करें।

फोटो संलग्न

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA