
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में बीती रात सुनसान जगह पर झाड़ियों के बीच एक महिला का शव अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। महिला के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं जिससे महिला की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना मस्तान बाबा दरगाह के पीछे चर्च के पास सुनसान इलाके की है।
पुलिस के अनुसार पीपली चौक ओढ़ बस्ती निवासी 50 साल की महिला रोज की तरह बकरियां चराने गई थी। जब शाम को बकरियां तो घर आ पहुंची लेकिन महिला वापस नहीं लौटी। ऐसे में घर में मौजूद बेटे को अपनी मां की चिंता होने लगी। वह तुरंत तलाश करने उसी जगह पहुंचा, जहां उसकी मां रोज बकरियां चराने जाती थी।
बेटे ने देखा कि सुनसान जगह झाड़ियों में उसकी मां का शव अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ा था। उससे करीब 200 मीटर दूरी पर कपड़े, चप्पल और पानी की एक बोतल पड़ी थी। बेटे ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
अंबामाता थाना पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को एमबी हॉस्पिटल मॉर्च्यूरी में रखवाया। जहां शव का पोस्टमॉर्टम होगा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के स्पष्ट कारणों का पता लग सकेगा।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA