
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा आज होगी। प्रधानमंत्री शाम 6 बजे सभा स्थल पर पहुंचेंगे और सभा को संबोधित कर वे सड़क मार्ग से डबोक एयरपोर्ट से दिल्ली जाएंगे। भाजपा ने सभा को लेकर कार्यकर्ताओं को शाम 5 बजे का समय दिया है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजस्थान विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद मेवाड़ में यह पहली सभा है। इसमें उदयपुर जिले की आठों विधानसभा के प्रत्याशी, समर्थक और विधानसभा से लोग शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री की सभा को लेकर प्रशासन एवं पुलिस ने सभी तैयारियां कर ली है तो भाजपा ने सभा स्थल पर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। शाम के समय पर सभा होने से खुले पांडाल में जनता के बैठने की व्यवस्था की गई है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी व राजस्थान के सह प्रभारी गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी इसमें शामिल होंगे। सीपी जोशी उदयपुर पहुंच चुके है।
प्रधानमंत्री का उदयपुर में सभा स्थल पर एयरपोर्ट आने और जाने का कार्यक्रम सड़क मार्ग से ही रहेगा। इस दौरान भारी वाहनों के लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है
यह रहेगा यातायात रूट डायवर्जन और पार्किंग
- सलुम्बर की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग स्टेप बाई स्टेप स्कूल 100 फीट रोड के अन्दर की तरफ पर होगी।
- खेरवाड़ा, केसरियाजी, झाडोल एंव उदयपुर शहर की तरफ से आने वाले वाहन एसबीआई बैंक के सामने कट से होते हुए सर्विस लेन काठियावाडी हॉटल के सामने होते हुये इण्डियन ऑयल पेट्रोल पम्प के पास मंडी गेट से अन्दर मंडी प्रांगण में पार्किंग के प्रबंध किए गए है।
- चित्तोडगढ, राजसंमद रोड की तरफ से आने वाले वाहनो की पार्किंग ट्रांसपोर्ट नगर, बलीचा पर होगी।
प्रशासनिक वाहनों व विशिष्ट जनों के वाहनो की पार्किंग व्यवस्था गेट नम्बर 02 के सामने सी ब्लॉक के पीछे वाली रोड एंव बीजेपी कार्यालय 100 फिट रोड पर रहेगी।
भारी वाहनों का रूट यह होगा
- प्रतापनगर चौराहे से अहमदाबाद जाने वाले भारी वाहन एकलिंगपुरा से जड़ाव नर्सरी, हाडी रानी चौराहा, रेती स्टैंड, पारस चौराहा, चुंगीनाका, बलीचा होकर अहमदाबाद की ओर जाएंगे।
- अहमदाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन बलीचा, चुगीनाका, पारस चौराहा, रेती स्टैंछ, जडाव नर्सरी, एकलिंगपुरा होते हुये प्रतापनगर चौराहा की ओर जाएंगे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA