अफीम की तस्करी करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, 1 किलो अवैध अफीम का दूध किया बरामद

PALI SIROHI ONLINE

सोजत-सोजत पुलिस सर्किल की बगड़ी पुलिस ने बुधवार को विधानसभा चुनाव को देखते हुए नाकाबंदी के दौरान वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान अवैध अफीम का दूध परिवहन करते करते तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करी में प्रयुक्त उनके कार जब्त की है। गिरफ्तारी के दौरान तस्करों के कब्जे से 1 किलो अफीम का दूध मिला था। गिरफ्तार आरोपियों में से दो भीलवाड़ा व एक राजसमंद का रहने वाला है।

बगड़ीनगर थाना अधिकारी गोपाल राणा ने बताया कि सोजत पुलिस उप अधीक्षक बुधराम बिश्नोई के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए इन दिनों सर्किल क्षेत्र में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना क्षेत्र के रायरा कला गांव में चौराहे पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान भीलवाड़ा से पाली की ओर आ रही एक कार को रुकवाया और उसकी सघनता से जांच की तो उसमें 1 किलो अवैध अफीम का दूध मिला।

इस पर पुलिस ने कार में सवार तीन तस्कर भीलवाड़ा निवासी गणेश तेली पुत्र मोहनलाल, नारायण पुत्र शंकरलाल व कांकरोली निवासी नारायण पुत्र श्रीलाल को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ कर रही है कि वह कब से तस्करी कर रहे हैं माल कहां से ले और कहां सप्लाई करना था। मामले की अग्रिम जांच सोजत रोड थाना अधिकारी सरजिल मलिक को सौंपी गई है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA