
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
पाली पाली में कई वर्षों से राजनीतिक उठक पठक का खेल रहा है परंतु वर्तमान में राजनीति करवट बदलती नजर आ रही है पाली में विधानसभा चुनावो में कांग्रेस के भीमराज भाटी व बीजेपी में वर्तमान विधायक ज्ञानचंद पारख के बीच मुकाबला नजर आ रहा है वही भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद पारख के विरोध में नगर परिषद सभापति रेखा भाटी के पति राकेश भाटी जो बीजेपी के सांसद प्रतिनिधि रहे व बीजेपी के सिम्बोल पर जीते भाजपा पार्षद के तौर पर पार्षद बने है।
राकेश भाटी उन्होंने विधानसभा चुनाव में निर्दलीय नामांकन पत्र भर दिया राकेश भाटी ने निर्दलीय नामांकन क्यों और किन कारणों से भरा यह किसी से छुपा हुआ नहीं है वही कांग्रेस द्वारा पूर्व विधायक भीमराज भाटी को कोंग्रेस द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद राकेश भाटी ने अपने स्वजातीय बंधु कांग्रेस प्रत्याशी भीमराज भाटी को सायद इसलिए समर्थन दिया कि जिस इरादे से वे निर्दलीय चुनाव लड़ रहा था पर मेरे निर्दलीय लड़ने से मेरे स्वजातीय बंधु कांग्रेस प्रत्याशी भीमराज भाटी वह मेरे बीच मेरे समाज के वोट बटने के भय से शायद राकेश भाटी ने भीमराज भाटी को समर्थन दे दिया उसके बाद भाजपा प्रत्याशी के लिए अब मुकाबला चुनौती पूर्ण बन गया है।
पाली से निर्दलीय चुनाव का फॉर्म भरने वाले राकेश भाटी भी परिचय का मोहताज नहीं उनकी शख्सियत व कार्य शैली की बदौलत बीजेपी ने उनकी पत्नी को पाली नगर परिषद की सभापति बनाया परंतु आज राकेश भाटी ने भीमराज भाटी को समर्थन देते हुए भावुक हो गए उनके आंखों से शायद उनके ऊपर ढाए गए अनगिनत आरोपो से शायद वह प्रताड़ित दिखे उनके आंसुओं को देखकर लोगों में सहानुभूति की लहर देखी जा रही है वही इस दौरान लोगो ने राकेश भाटी का स्वागत कर जयकारों से नारे लगाए
इस बार कांग्रेस ने कांग्रेस प्रत्याशी भीमराज भाटी पर एक बार पुनः भरोसा जताया है क्योंकि पूर्व में भीमराज भाटी अपने कार्य शैली व समर्थकों के भरोसे बगैर पार्टी चुनाव के निर्दलीय चुनाव लड़ते रहे हैं निर्दलीय में भी उनको मिलने वाले मत प्रतिशत व कांग्रेस प्रत्याशी को मिलने वाले मत प्रतिशत का आकलन पिछले दो चुनावो का करें तो भीमराज भाटी की शख्सियत की आंकना आप खुद कर सकते हो।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA