
PALI SIROHI ONLINE
बूसी-सोनाई मांझी गांव में सार्वजनिक निर्माण विभाग की अनदेखी व उदासीनता के चलते यहां से निकलने वाले वाले टोल युक्त पाली से गौमती मेगा हाईवे पर सोनाई मांझी गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास से तालाब तक पिछले कई महीनों से मुख्य सड़क मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया।
इससे राहगीरों व वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी का सबब बना हुआ है। वहीं, धूल के उड़ते गुबार से यहां आसपास के बाशिंदों का जीना मुश्किल कर दिया है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इतना ही नहीं गांव में सिंगल पट्टी रोड पर तो हालात यह है कि बारह मास नालियों के गंदे पानी का जमावड़ा व जगह-जगह खड्डों के चलते वाहन चालकों व ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। वहीं, प्रतिदिन वाहनों का जाम भी लग जाता है, लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग की कथित अनदेखी के कारण आएं दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती है।
रात के समय हादसे की रहती है आशंका वाहनों से रात्रि के समय दो पहिया वाहन चालकों पर खड्डों के चलते सदैव हादसे की आशंका रहती है। यहीं, हाल सोड़ावास गांव में भी है। यहां ग्राम के नालियों के गंदे पानी के जमावड़े से जगह-जगह खड़े पड़ जाने से राहगीरों व वाहन चालकों की परेशानी बढ़ती जा रही है। ग्रामीणां ने शीघ्र सड़क मार्ग दुरुस्त करवाने की मांग की है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA