
PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत नारलाई
श्री श्री 1008 सुंदरगिरी महाराज रतनपुरा धोरा गुड़ा मालानी पहुंचे श्री बायोसा धाम सोनाणा से देवनगरी नारलाई पहुंचे
देव नगरी में रावणा सिसोदिया कुंज गहलोत परिवार एवं सरपंच शेखर मीणा ने पंचायत भवन पर किया भव्य स्वागत
देसुरी। श्री दूधेश्वर महादेव मालानी मठ रतनपुरा धोरा भाखरपुर बाड़मेर
श्री श्री 1008 सुंदरगिरी महाराज अंतर्राष्ट्रीय प्रचार मंत्री बुधवार दोपहर 12 बजे श्री बायोसा धाम सोनाण से देवनगरी नारलाई पहुंचे । जहां मुख्य बस स्टेशन पर इन्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट उपखंड अध्यक्ष जगदीशसिंह गहलोत ने आगवनी करते हुए शीतला चौक स्थित रावणा सिसोदिया कुंज जगदीश सिंह गहलोत के निवास स्थान पहुंचे जहां पर गहलोत परिवार द्वारा श्री श्री 1008 सुंदरगिरी महाराज एवं प्रकाश वंन गोस्वामी महाराज सहित अतिथियों का आरती कर तिलक साफा शाल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। गुरुदेव ने गहलोत परिवार के आठों भाइयों के घर पगलिया किया। वही इस दरमियान गुरुवर सरपंच शेखर मीणा के निमंत्रण पर ग्राम पंचायत भवन पहुंचे जहां पर सरपंच मीणा की नेतृत्व में गुरुवर का भविष्य स्वागत किया गया। गुरुवार ने भंवर गुफा मैं स्थित भमरेश्वर महादेव को नमन किया । भोजन प्रसाद कर नाडोल नारलाई मेगा हाईवे पर स्थित सज्जनगढ़ फार्म हाउस पहुंचे जहां पर विक्रम सिंह गहलोत एवं गहलोत परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया गुरुवर करीब एक घंटा फार्म हाउस पर रुक कर आशीर्वाद प्रदान किया।इस अवसर पर बायोसा भोपीजी श्रीमती गेरीकंवर सौनाणा प्रकाश वन गोस्वामी श्री सोनाणा खेतलाजी जुनी धाम कोषाध्यक्ष फुसाराम देवासी मामाजी भोपा केसाराम देवासी मंच उद्घोषक विक्रम आदीवाल रमेशसिंह दहीया महेंद्र सिंह परमार देवीसिंह सिसोदिया शिक्षक मनोहरसिंह गहलोत जितेन्द्रसिंह गहलोत शिक्षक महेंद्रसिंह गेहलोत एडवोकेट राजेंद्रसिंह गहलोत विक्रमसिंह गहलोत सुरेन्द्र सिंह गहलोत
पुष्पेंद्रसिंह लोकेशसिंह खुशवीर सिंह
महावीरसिंह दिपेन्द्रसिंह ऋषिराज सिंह वार्ड पंच रमेश चौधरी ग्राम विकास अधिकारी अचलसिंह सोलंकी हिंगलाज दान सहित गहलोत परिवार नारलाई सहित ग्रामीण व भक्त मौजूद रहे।
प्राणी सेवा आश्रम करणवा, उज्जैनी वीर मामोजी मंदिर सोनाणा, रावणा सिसोदिया कुंज नारलाई सज्जनगढ़ फार्म हाउस सहित जगह-जगह पर भव्य स्वागत
गुरुवर सुबह 11बजे सोनाणा स्थित उज्जैनी वीर मामाजी मंदिर पहुंचे जहां दर्शन कर देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की वहां से प्राणी सेवा आश्रम करणवा पहुंचे जहां एक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर राम भारती महाराज से मुलाकात कर जगदंबे के दर्शन किए एवं खुशहाली की कामना की करणवा से रवाना होकर ऐतिहासिक भंवर गुफा भमरेश्वर महादेव पहुंचकर प्राकृतिक गुफा का अवलोकन कर महादेव को नमन किया सिसोदिया कुंज पहुंचे जहां पर गहलोत परिवार द्वारा भविष्य स्वागत किया गया वहीं ग्राम पंचायत में सरपंच मीणा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया सज्जनगढ़ और फार्म हाउस पर बहुत ही स्वागत किया गया।



पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA