कोट बालियान बांध की नहर में पानी छोड़ा: किसानो की फसलो को मिलेगा पानी

PALI SIROHI ONLINE

बाली-बाली क्षेत्र के कोट बालियान गांव के बांध से गुरुवार को नहर खोली गई। सिंचाई विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि व किसानों ने बांध की मोरी वाल की पूजा-अर्चना कर खेतों में सिंचाई के लिए पानी को छोड़ा।

सिंचाई विभाग जेईएन मनिषा सीरवी ने बताया कि बांध से नहर खोली गई। जिससे तीन गांवों के काश्तकारों को खेती सिंचाई के लिए लाभ मिलेगा। जिसमें कोट बालियान, सादलवा, टीपरी गांव के करीब 200 काश्तकारों को लाभ मिलेगा और 500 हेक्टयेर जमीन की सिंचाई की जाएगी।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट सांकला राम देवासी, अचला राम लुहार, वरदाराम बावल, भगवत सिंह केरापुरा, इंद्र सिंह राठौड़, गजेंद्र सिंह, ओगड़ राम माली, सोनाराम चौधरी, हरी राम मेघवाल, हरजी राम, छोगाराम, केवाराम, विनोद, मोहन समस्त ग्राम वासी
उपस्थित थे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA