जवाई नहर से सिंचाई के दौरान पानी चोरी एवं राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज

PALI SIROHI ONLINE

खीमाराम मेवाड़ा

  • जवाई नहर से सिंचाई के दौरान पानी चोरी एवं राजकार्य में बाधा के आरोप में मामला दर्ज

तखतगढ 8 नवंबर:(खीमाराम मेवाड़ा) जवाई बांध कमान क्षेत्र में हो रही पहले पाण की सिंचाई के दौरान माइनर में पाटिया लगाकर पानी चोरी करने एवं राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता रोहित चौधरी ने आहोर पुलिस थाना में एक व्यक्ति के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला आदर्श कर चंद शुरू की है। सहायक अभियंता द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि बुधवार दिनांक 8.11.2023 को सुबह 9.15 बजे जवाई कमाण्ड की उम्मेदपुर माईनर RD12000 L पर नरपतसिंह पुत्र वनेसिंह की बाराबंदी के दौरान अवैध रुप से नहर में कटटे व पाटिया लगाकर मानकगेज से ज्यादा पानी नहर में हैडअप कर बाराबंदी के नियमों का उल्लघन किया जा रहा था। तब नहर पर लगे अस्थाई चौकीदार भगाराम पुत्र चुनाजी मीणा द्वारा अवैध रुप से लगे कट्टे हटवाने की कोशिश करने पर युवराज सिंह गांव वेदाणा व एक अन्य व्यक्ति द्वारा धमकाया गया एवं कट्टे हटवाने से रोक दिया गया तब कनिष्ठ अभियता अशोक पूनिया को सूचना मिलने पर मौके पर पहुचें। तथा अवैध रुप से बाराबंदी के नियमों का उल्लघन करने पर नहर के सम्बंधित अध्यक्ष से वार्ताकर पाईप अस्थाई रूप से बंद किया गया। तब मौके पर उपस्थित युवराजसिंह व अन्य लोगों ने अस्थाई रुप से बंद पाईप को जबरदस्ती खोल दिया गया तथा कनिष्ठ अभियता के साथ अभद्र व्यवहार कर राजकार्य में बाधा पहुचाई गई। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर राजकार्य में बाधा का मुकदमा एवं पानी की चोरी का मुकदमा दर्ज कर सम्बधित काश्तकार के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA