बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख हुआ

PALI SIROHI ONLINE

जयपुर-जयपुर में अजमेर रोड स्थित बाइक शोरूम में बुधवार रात भीषण आग लग गई। घटना के वक्त शोरूम में लोग कर्मचारी मौजूद थे। सभी ने शोरूम में खड़ी बाइक्स को बाहर निकालना शुरू किया, लेकिन आग भीषण होती गई। आखिर सोडाला थाना पुलिस को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
चीफ फायर ऑफिसर देवेन्द्र मीणा ने बताया- अजमेर रोड सोडाला पर सुजुकी कंपनी का बाइक शोरूम है। रात करीब 9 बजे शॉर्ट सर्किट से शोरूम में आग लग गई। आग की लपटों के साथ धुएं का गुब्बार उठता देखकर लोगों में दहशत फैल गई। आग लगने पर वहां मौजूद वर्कर ने शोरूम में खड़ी बाइक को बाहर निकालना शुरू कर दिया। आग की सूचना पर सोडाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

शोरूम में खड़ी थी 50 से ज्यादा बाइक

आग लगने के समय शोरूम के नीचे के फ्लोर में 50 से ज्यादा बाइक खड़ी थी। ऊपर के फ्लोर में स्टाफ मौजूद था। शोरूम में खड़ी कई बाइक और सामान आग की चपेट में आने से खाक हो गया। पुलिस का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। आग में लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। मालिक की ओर से नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

नहीं थी फायर एनओसी

चीफ फायर ऑफिसर देवेन्द्र मीणा ने बताया- दो मंजिला बाइक शोरूम के फर्स्ट फ्लोर पर आग लगी थी। शोरूम के ग्राउंड फ्लोर पर नई बाइक्स खड़ी हुई थीं। फर्स्ट फ्लोर पर ऑफिस बना है। इसमें डॉक्यूमेंट सहित अन्य काम किया जाता है। बिजली वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से ऊपरी मंजिल में आग लग गई। आग की लपटें उठती देखकर कर्मचारी नीचे आ गए थे। आग की लपटों के ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचने से पहले ही शोरूम में खड़ी नई बाइक्स को बाहर निकाल लिया गया था। ऊपरी मंजिल पर रखा फर्नीचर सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया है। शोरूम मालिक ने फायर एनओसी नहीं ले रखी थी।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA