
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल/जगदीश सिंह गहलोत नारलाई
बाली विधानसभा के बीटीपी प्रत्याशी मुगलाराम गमेती मिडिया से रूबरू होते हुए राजनीतिक क्षेत्र में बाली विधानसभा के विकास को लेकर अपनी योजनाओं को बताया बिटीपी प्रत्याशी मुगलाराम गमेती ने बताया कि में सबसे पहले बाली तहसील को जिला बनाऊंगा ओर जो भी टोल नाके है बाली के उनको में फ्री करवाऊंगा ओर में सभी जगह अच्छी स्कूल और कॉलेज खुलवाऊंगा फिर में सभी जगह सड़क नई बनवाऊंगा ताकि जो बीमारी से ग्रसित लोग है उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।
फिर में बाली विधानसभा के नागरिकों में पास जाकर उनकी समस्याए सुन उनकी समस्याओं का हल करूंगा में खुद पैदल चल कर जाना पढ़ा तो भी में जाऊंगा मेरे 36 कॉम के गरीब साथी मजदुर ओर किसान भाई के कंधे से कन्धा मिलाकर के हर टाइम साथ रहूंगा क्योकि में खुद गरीब किसान वर्ग का बेटा हु तो में उनकी स्थिति खुद जानता हूं और में ऐसा बिल्कुल नही सोचता कि में खुद बोलेरो लेकर घुमू में बिल्कुल भी ऐसा कभी नही सोचूंगा
में हर साथियों को अच्छी शिक्षा अच्छी पोस्ट दिलाऊंगा ओर हर साथियों को में अच्छा नेता बनाऊंगा मेरी ये ही खासियत रहेगी और में सभी साथियों से नम्र निवेदन करता हु की आप रक बार मेरी गरीब की आवाज सुनकर मेरा साथ दीजिए मेरी ये ही भावना है कि बाली विधानसभा को में एक अच्छा मॉडल बनाऊंगा सहित कहि वादों की झड़ियाँ लगाई।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA