बस में सवार महिला के कब्जे से 4.26 करोड़ रुपए की नशीली दवा जब्त

PALI SIROHI ONLINE

आबूरोड-लोकल क्राइम ब्रांच और एसओजी टीम भी कर रही मामले की जांच शहर के निकट अमीरगढ़ गुजरात की पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दिल्ली से आने वाली प्राइवेट बस की चेकिंग की। इस दौरान उसके पास से 4 करोड़ 26 लाख रुपए की नशीली दवाएं जब्त की गई विदेशी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

गुजरात के अमीरगढ़ बॉर्डर पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही है। एसओजी और लोकल क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि एक प्राइवेट बस में नशीली दवाइयां जाने वाली हैं। इस पर अमीरगढ़ पुलिस की टीम के साथ लोकल क्राइम ब्रांच और एसओजी टीम द्वारा नाकाबंदी की और आबूरोड की तरफ से गुजरात जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की। उस दौरान रात्रि के समय दिल्ली से आने वाली प्राइवेट बस की तलाशी ली जा रही थी। उस दौरान विदेशी महिला के पास रखे बैग की तलाशी ली तो बैग में प्लास्टिक की थैली में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां पाई गईं। इस पर पुलिस ने दवाइयों को जब्त कर विदेशी महिला को हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार विदेशी महिला के पास मिली प्रतिबंधित दवाइयों की जांच की तो विदेशी महिला के कब्जे से 4 किलो 258 ग्राम नशीली दवाइयां पाई गई इसकी अनुमानित लागत 4 करोड़ 25 लाख 90 हज़ार रुपए हैं।

पुलिस ने नशीली दवाइयों के साथ नाइजीरियन महिला जेवेन रिओ रेजोस पॉल निवासी वेस्ट अफ्रीका को गिरफ्तार किया है अमीरगढ़ पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया की विदेशी महिला के कब्जे से जब्त की प्रतिबंधित दवाइयों का उपयोग ड्रग्स के रूप में किया जाता है। साथ ही जांच में सामने आया कि नाइजीरियन निवासी महिला का वीजा वर्ष 2021 में एक्सपायर हो चुका था और विदेशी महिला गैर क़ानूनी तरीके से भारत देश में रह रही थी। फ़िलहाल मामले में अमीरगढ़ थाना पुलिस सहित लोकल क्राइम ब्रांच और एसओजी टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही ह

रीको में फैक्ट्री से ढाई क्विंटल पटाखे जब्त आबूरोड | शहर की रीको थाना पुलिस ने क्षेत्र के रीको इंडस्ट्रियल इलाके में फैक्ट्री में लगभग ढाई क्विंटल पटाखे जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि दिवाली को देखते हुए बिना परमिशन पटाखे बेचने वालों के खिलाफ निगरानी रखी जा रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर रीको इंडस्ट्रियल क्षेत्र में फैक्ट्री में मौके पर दबिश देकर पटाखों को जब्त किया। पुलिस ने बताया कि मौके से लगभग ढाई क्विंटल पटाखे जब्त किए। साथ ही जांच में सामने आया कि यह सामान पटाखा व्यापारी संजय अग्रवाल का था और उसकी दुकान सदर बाजार इलाके में है रीको इंडस्ट्रियल एरिया में गोदाम बनाया हुआ था और पटाखा लाइसेंस का रिन्यू नहीं करवाया था। इस पर पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर बगीचा कॉलोनी निवासी संजय अग्रवाल पुत्र अम्बालाल अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। इस मामले में जांच की जा रही है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA