
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-विधानसभा चुनाव को देखते हुए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान स्वरूपगंज पुलिस ने 36 घंटे में 14 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो आरोपी एनडीपीएस एक्ट के भी शामिल हैं।
एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी के अनुसार विधानसभा चुनाव 2030 के मध्यनजर मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चला जा रहा है विशेष अभियान के दौरान स्वरूपगंज पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के आरोपीय कालूराम पुत्र शिवराम रावल निवासी जनापुर और डोडा पोस्ट खरीदने वाला रोहिड़ा निवासी प्रकाश कुमार पुत्र तारा राम को गिरफ्तार किया है।
इसके साथ ही स्थाई वारंटी में अहमदाबाद निवासी जयेश कुमार पुत्र रामलाल, स्वरूपगंज निवासी सवाराम पुत्र पूसाराम भील, फूलाबाई खेड़ा निवासी केसाराम पुत्र थावरा राम गोमती भील, कोडरमा निवासी मुकेश उर्फ डूंगरमल पुत्र वागरम मीणा, राजू पुत्र भूसा गरासिया, चतर सिंह पुत्र पूनम सिंह, दुर्गा राम पुत्र धनाराम माली, गनी मोहम्मद पुत्र लाल मोहम्मद, तेजाराम पुत्र रुपाराम, लखमा राम पुत्र रूपाराम, सूरमाराम पुत्र रामजी गरासिया, भूरा राम पुत्र कालू गरासिया, रमेश पुत्र सजा गरासिया और राजेश कुमार उर्फ राजेंद्र पुत्र दानाराम माली को गिरफ्तार किया है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA