पिकअप की टककर से महिला हुई गभीर घायल सड़क पार करते समय हुआ हादसा,

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही-सड़क पार कर रही महिला को पिकअप की टक्कर लगने से गंभीर घायल हो गई। महिला को इलाज के लिए स्वरूपगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर करने पर परिजन गुजरात ले गए। सूचना पर स्वरूपगंज पुलिस मौके पर पहुंची। हादसा उदयपुर पालनपुर फोरलेन सड़क पर बुधवार दोपहर 2 बजे हुआ।

जानकारी के अनुसार स्वरूपगंज निवासी शकुंतला देवी पत्नी शंकर लाल सुथार किसी जरूरी काम से फोर लाइन सड़क को पैदल ही पार कर रही थी। अचानक एक तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी, हादसे के बाद पिकअप ड्राइवर गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। हादसे में महिला गिरकर वहीं बेहोश हो गई, महिला को नीचे गिरते देख आसपास के लोग दौड़ते हुए घटनास्थल पहुंचे और एम्बुलेंस 108 को फोन किया।

मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने महिला को प्राथमिक उपचार देते हुए स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, वहां मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उसकी हालत चिंताजनक होने पर उसे रेफर कर दिया। इस पर परिजन उसे लेकर गुजरात के लिए रवाना हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही स्वरूपगंज थाने के हेड कॉन्स्टेबल लक्ष्मण राम जानकी घटना स्थल पहुंचे, उसके बाद अस्पताल पहुंचकर परिजनों और डॉक्टरों से जानकारी ली। पुलिस आरोपी पिकअप ड्राइवर की तलाश कर रही है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA