
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-रोहिड़ा थाना क्षेत्र के वाड़ा गांव में एक खेत के बाहर खड़ी बाइक को कोई बदमाश चुरा ले गया। पीड़ित ने आसपास तलाश करने के बाद मंगलवार को बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया है
जानकारी के अनुसार वादा निवासी गोविंद सिंह पुत्र बाबू सिंह ने चोरी का मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि उसने मित्र मुकेश पुत्र नरेंद्र कुमार जैन उम्मेदाबाद गोल जिला जालौर के नाम से पंजीकृत बाइक काफी समय से चलाने के लिए ले रखी थी। उसे लेकर वह सोमवार को ग्राम वाड़ा तहसील भारजा स्थित खेत पर गया था। खेत के बाहर बाइक खड़ी कर वह अंदर चला गया। करीब एक घंटे बाद जब बाइक को संभाली तो वहां नहीं मिली, जिसे कोई व्यक्ति चुराकर फरार हो गया।
बाइक को लेकर मिलने वालों के साथ ही अन्य लोगों से पूछताछ की, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। हर संभव तलाश करने के बाद भी कोई पता नहीं चलने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही बाइक की तलाश शुरू कर दी है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA