बिजली विभाग कर्मचारियों की मानवीय पहल: दिव्यांग की डिपोजिट राशि जमाकर बिजली कनेक्शन लगाया

PALI SIROHI ONLINE

रेवदर-देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, लेकिन आज भी कई घर ऐसे हैं, जहां के लोग बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। रेवदर तहसील के सनवाड़ा की रहने वाली विकलांग महिला भी उन लोगों में शामिल थीं, जिनके घर में बिजली का कनेक्शन नहीं था। बिजली विभाग सिरोड़ी के कर्मचारियों की पहल से अब विकलांग महिला के घर में बल्ब जल रहा है और पंखा भी हवा दे रहा है।

पति एक आंख से नहीं देख सकता, पत्नी विकलांग उकाराम पुत्र पाबूराम भील ने बताया कि कई वर्षों से मकान में अंधेरे में रहते थे। मेरे परिवार में मेरी पत्नी विकलांग है और मेरी एक आंख नहीं है व दूसरी से नहीं देख पाने के कारण काम भी नहीं कर सकता हूं, मजदूरी कर मुश्किल से जीवन का गुजारा कर रहा हूं, मेरे एक बच्ची और एक बच्चा है। कई बार बिजली लगाने का प्रयास किया, लेकिन डिपॉजिट भरने के पैसे नहीं जुटा पाया।

बल्ब जलता देख खिला चेहरा
बिजली का कनेक्शन हो जाने के बाद जैसे ही विकलांग महिला के घर में पहली बार बल्ब जला तो उसका चेहरा खिल उठा उनकी खुशी देख वहां मौजूद विद्युत विभाग कर्मचारी और सरपंच भी मुस्करा उठे। इस कार्य में जीएसएस सिरोड़ी फीडर इंचार्ज यशवंत मालव, हेमन्त गोस्वामी, सहायक रमेश कुमार व जयंतीलाल ने सहयोग किया।

फीडर इंचार्ज यशवंत मालव का कहना है कि सनवाड़ा गांव में एक गरीब परिवार के बारे में पता चला कि यह कनेक्शन का खर्चा नहीं दे सकते, इसलिए हमने संपर्क कर साथी स्टाफ के साथ चंदा इकट्ठा कर बिजली कनेक्शन दिया।

सरपंच महेंद्र कुमार ने बताया कि परिवार काफी गरीब है, फिर भी मुश्किल से मजदूरी करके गुजारा चलाता है। विभाग के कर्मचारियों ने सराहनीय कार्य किया है। गरीब परिवार के घर उजियाला किया है, इससे सभी कर्मचारियों को सीख लेनी चाहिए।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA