
PALI SIROHI ONLINE
राजसमंद-राजसमंद में आज शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत खाघ सुरक्षा विभाग ने देवगढ कस्बे में 11 कट्टो में भरा दूषित मीठा मावा नष्ट किया और मौके से मावे का सैंपल लेकर लैबोरेटरी में भेजा।
एफएसओ शशि कांत शर्मा के अनुसार खाद्य सुरक्षा आयुक्त एवं औषधी नियंत्रक शिव प्रसाद नकाते व सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा के निर्देश पर आगामी दीपावली त्योहार के मद्देनजर चलाए जा रहे “शुद्ध के लिए युद्ध अभियान” के तहत जांच दल ने जिले के देवगढ कस्बे में स्थित कैलाश मिष्ठान्न भंडार, मारु दरवाजे के अन्दर के कारखाने का निरीक्षण जहाँ मिठाई या बनाई जा रही थी। इस दौरान एक कमरे में 11 कट्टो में करीब 300 किलोग्राम मीठा मावा भरा था, इन कट्टो पर निर्माण व एक्सपायरी डेट भी नही थी। जब मालिक से पूछताछ की तो बताया कि यह मावा अहमदाबाद से 150 रूपए किलोग्राम के भाव मगाया। जो दूध का नही बना था इसके निर्माण में सूजी, ग्लूकोज, दूध पावडर व रिफाइंड सोयाबीन तेल से बना हुआ था। ओर मावे से बदबू आ रही थी ओर जिसका टेस्ट करने पर स्वाद भी खट्टा था। जिस पर मावे का नमूना खाद्य सुरक्षा एंव मानक अधिनियम के तहत लेकर प्रयोग भेजा जाएंगा। शेष मावे को जब्त कर खड्डा खोद कर उसमे नष्ट किया गया।इस कार्यवाही के दौरान एफएसओ शशि कांत शर्मा, अशोक कुमार यादव एवं सहायक कर्मचारी भेरू सिंह मौजूद रहे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA