
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 9 नवंबर, गुरुवार को आमसभा है जिसके लिए भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं जुट गए हैं। सभा में उदयपुर जिले की आठों विधानसभा उदयपुर शहर, उदयपुर ग्रामीण, मावली, वल्लभनगर, गोगुंदा, झाड़ोल, खेरवाड़ा और सलूंबर के लोग इसमें शामिल होंगे। इस सभा में इन विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नेतृत्व में भीड़ जुटाई जाएगी।
सभा उदयपुर के दक्षिणी विस्तार में नई कृषि मंडी के परिसर में शाम 4 बजे होगी। इस सभा को लेकर उदयपुर शहर भाजपा, देहात, मंडलों से लेकर प्रत्याशियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। सभा को लेकर भाजपा ने 35 से अधिक समितियां का निर्माण कर उनके संयोजक मनोनीत किए हैं।
इधर, पुलिस और प्रशासन भी जुटा तैयारियों में प्रधानमंत्री मोदी की उदयपुर यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला मजिस्ट्रेट अरविन्द पोसवाल ने उदयपुर जिले को नो फ्लाई जोन घोषित किया है। जारी आदेश के अनुसार 9 नवम्बर 2023 को उदयपुर जिले की संपूर्ण राजस्व सीमाओं में नो फ्लाई जोन घोषित करते हुए सुबह 6 बजे से आगामी 24 घंटे तक किसी भी प्रकार के हेलिकॉप्टर, यूएवी, ड्रोन, गुब्बारे की उड़ान पर पूर्णतया प्रतिबंध लागू रहेगा। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA