
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-पुलिस कमिश्नरेट की देव नगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर कार्रवाई करते हुए एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 78 ग्राम एमडी ड्रग्स और 1 लाख 10 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई आरोपी के रहवासीय मकान पर की।
डीसीपी वेस्ट गौरव यादव ने बताया विधानसभा चुनाव को लेकर फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने राजीव गांधी कॉलोनी में संदीप उर्फ सैंडी के रहवासीय मकान में अवैध एमडी ड्रग्स की सूचना मिलने पर आईपीएस प्रोफेशनल शिवम जोशी, डीएसटी टीम और देवनगर थाना पुलिस ने जाब्ते के साथ दबिश दी। उसके रहवासीय मकान से 78.25 ग्राम एमडी ड्रग्स और 1 लाख 10 हजार रुपए भी बरामद हुए।
मामले में संदीप उर्फ सेंडी पुत्र अर्जुन राम विश्नोई निवासी रामड़ावास पुलिस थाना पीपाड़ सिटी जोधपुर ग्रामीण हाल निवासी राजीव गांधी कॉलोनी पुलिस थाना देवनगर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में उदयपुर के भूपालपुरा थाने और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में एनडीपीएस एक्ट के दो मामले भी दर्ज हैं।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA