
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-आहोर थाना क्षेत्र के गोदन में बुधवार को नकाबपोश बदमाश पिस्तौल और चाकू की नोक पर सहकारी सेवा समिति के व्यवस्थापक से 2 लाख रुपए और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। वहीं, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने ऐसी कोई घटना होने से इनकार कर दिया।
आहोर थानाधिकारी चंपाराम ने बताया गोदन स्थित सहकारी सेवा समिति के व्यवस्थापक पारसाराम मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि दोपहर में वह सहकारी समिति के ऑफिस में बैठा हुआ था। इसी दौरान दो से तीन नकाबपोश बदमाश आए और चाकू व पिस्तौल दिखाकर 2 लाख रुपए और मोबाइल लेकर भाग गए।
जांच के दौरान व्यवस्थापक ने बताया की पैसे किसी और के थे, जो 5 दिन से उसके पास रखे हुए थे। आहोर थानाधिकारी ने बताया कि अभी तक जांच चल रही है। घटना स्थल के आसपास लोगों से जानकारी ली है, जिस पर उन्होंने ऐसी कोई घटना होना नहीं बताया है। हालांकि अभी तक जांच चल रही है। उसके बाद ही पता चलेगा।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA