
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-जयपुर में 14 साल की लड़की को पहले सौतेली मां ने टॉर्चर किया। भीख मांगकर डेढ़ हजार रुपए रोज घर लाने का टारगेट दिया। ऐसा नहीं करने पर पीटा। नाबालिग सहेली के पास गई तो उसने वेश्यावृत्ति में धकेल दिया। जहां उसके साथ गैंगरेप किया। आखिर बचपन बचाओ आंदोलन की टीम नाबालिग तक पहुंची तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। काउंसलिंग के बाद सदर थाने में FIR दर्ज करवाई गई। है। मेडिकल के दौरान जनाना हॉस्पिटल से चकमा देकर नाबालिग पीड़िता फरार हो गई। सिंधीकैम्प थाना पुलिस नाबालिग पीड़िता की तलाश कर रही है। मामले की जांच ACP (सदर) जयसिंह कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- बचपन बचाओ आंदोलन की पार्वती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया 30 अक्टूबर को चाइल्ड लाइन से सूचना मिली कि हसनपुरा सदर में 14 साल की लड़की से गलत काम करवाया जा रहा है। टीम ने सूचना पर नाबालिग लड़की की काउंसलिंग की काउंसलिंग में पता चला कि साल 2019 में लॉकडाउन के दौरान सौतेली मां और पिता ने उसे भीख मांगने को लेकर टारगेट दिया था। भीख के डेढ़ हजार रुपए रोज नहीं लाकर देने पर उसको बुरी तरह केबल वायर से पीटा जाता था।
पार्क में दो लड़कों ने की रेप की कोशिश आखिर सौतेली मां और पिता के टॉर्चर से परेशान होकर एक रात घर से निकलकर सिविल लाइन पार्क में सोने चली गई। पार्क में अकेला पाकर दो लड़कों ने उसके साथ रेप की कोशिश की। वापस घर लौटने पर सौतेली मां मारपीट करने लगी। परेशान होकर वह हसनपुरा में रहने वाली अपने सहेली के घर रहने लगी।
सहेली ने दलाल से मिलवा वेश्यावृत्ति में धकेला इस दौरान सहेली ने नाबालिग को मुकेश नाम के व्यक्ति से मिलवाया। मुकेश ने नाबालिग को वेश्यावृत्ति में धकेल दिया। मुकेश पहले खुद रेप करता था। उसके बाद फैक्ट्री, होटलों और अन्य जगह भेजकर गलत काम करवाता था। नन्दपुरी स्थित फैक्ट्री एरिया में भेजने पर फैक्ट्री कर्मचारियों द्वारा गैंगरेप किया जाता था। होटल में भी गैंगरेप करवाया जाता था। सहेली की ओर से उसे टैक्सी कैब बुक कर वैश्यावृत्ति के लिए भेजा जाता था। साल 2019 से सितम्बर 2023 तक दलाल मुकेश उसके साथ रेप कर रहा है। प्रेग्नेंट होने पर टेबलेट देकर उसका ऑबोशन करवाया गया।
हॉस्पिटल से चकमा देकर भागी बचपन बचाओ आंदोलन की सहायक परियोजना अधिकारी पार्वती कंवर की ओर से काउंसलिंग के बाद नाबालिग पीड़िता को बालिका गृह गांधी नगर में दाखिल करवाया गया था। एक नवम्बर को पीड़िता का मेडिकल करवाने पार्वती कंवर और सदर थाने की SI सुमन राजकीय सेटेलाइट हॉस्पिटल बनीपार्क गई थी। ब्लड सैम्पल लिए जाने के दौरान नाबालिग पीड़िता डर रही थी। सेटेलाइट हॉस्पिटल से जांच के लिए उसे जनाना हॉस्पिटल रेफर कर दिया। जनाना हॉस्पिटल में मेडिकल के लिए 2 घंटे तक इंतजार करने के बाद डॉक्टर्स ने सोनोग्राफी नहीं हो सकने की कहकर भेज दिया। शाम करीब 5 बजे वाशरूम जाने की कहने पर नाबालिग पीड़िता को लेकर जाया गया। करीब 5 मिनट तक वापस नहीं आने पर वाशरूम में देखने पर गायब मिली। नाबालिग पीड़िता चकमा देकर हॉस्पिटल से फरार हो चुकी थी। CCTV फुटेजों को खंगालने पर नाबालिग पीड़िता चांदपोल की ओर तेजी से भागते हुए दिखाई दी। सिंधीकैम्प थाने में नाबालिग पीड़िता की तलाश के लिए मामला दर्ज करवाया गया।
नाबालिग पीड़िता की तलाश में जुटे सिंधीकैम्प थाने के ASI बलदेव सिंह का कहना है कि शिकायत मिलने पर FIR दर्ज की गई। नाबालिग पीड़िता की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। जल्द ही नाबालिग पीड़िता को ढूंढ लिया जाएगा।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA