
PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत
श्री श्री 1008 सुंदरगिरी महाराज रतनपुरा धोरा गुड़ा मालानी पहुंचे देवनगरी नारलाई एवं श्री बायोसा धाम सोनाणा
देव नगरी में गहलोत परिवार एवं श्री बायोसा धाम सोनाणा में गोस्वामी परिवार ने किया भव्य स्वागत
देसुरी। श्री श्री 1008 सुंदरगिरी महाराज रतनपुरा धोरा गुड़ा मालानी मंगलवार को शाम 4 बजे देवनगरी नारलाई पहुंचे जहां मुख्य बस स्टेशन पर इन्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट उपखंड अध्यक्ष जगदीशसिंह गहलोत के ओफिस पहुंचे जहां गहलोत परिवार ने भव्य स्वागत किया। गहलोत परिवार ने गुरुदेव से आशीर्वाद लिया। आधे घंटे रुकने के बाद गुरुवर सौणाना गांव में स्थित श्री बायोसा माताजी धाम पहुंचे जहां पर बायोसा भोपीजी श्रीमती गेरीकंवर सौनाणा प्रकाश वन गोस्वामी सहित गोस्वामी परिवार ने सुंदरगिरी महाराज का तिलक कर आरती कर साफा शाल ओढ़ाकर गुरु दक्षिणा भेंट कर भव्य स्वागत किया। गोस्वामी परिवार कि तरफ से गुरुदेव के साथ आए रमेशसिंह दहीया महेंद्र सिंह परमार देवीसिंह सिसोदिया इन्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट उपखंड अध्यक्ष जगदीशसिंह गहलोत का तिलक साफा व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। गुरुवर ने श्री बायोसा धाम सोनाणा में आरती मैं सम्मिलित हुए एवं 7:30 बजे श्री सोनाणा खेतलाजी जुनी धाम पहुंचे जहां पर कोषाध्यक्ष फुसाराम देवासी चुनीलाल मेघवाल पुजारी गोविन्द प्रजापत शिवलाल माली सहित ग्रामीणो ने गुरुवर का भव्य स्वागत किया। गुरुवर ने श्री सोनाणा खेतलाजी एवं ब्राह्मणी माता के दर्शन कर पूजा अर्चना कर देश प्रदेश एवं गुरु भक्तों के लिए खुशहाली की कामना की। गुरुवर रात्रि भोजन श्री बायोसा धाम सोनाणा में करेंगे वहीं रात्रि विश्राम श्री सोनाणा खेतलाजी जुनी धाम पर करेंगे सुबह 10:00 बजे गुरुवार सोनाणा से रवाना होंगे एवं देव नगरी नारलाई शीतला चौक स्थित रावणा सिसोदिया कुंज जगदीशसिंह गहलोत की निवास पर पहुंचेंगे जहां पर गहलोत परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा एवं गुरुवर का भोजन प्रसाद होगा एवं गहलोत परिवार के एवं भक्तों के साथ सामाजिक चर्चा होगी। इस अवसर पर शिक्षक मनोहरसिंह गहलोत शिक्षक महेंद्रसिंह गेहलोत विक्रम सिंह गहलोत एडवोकेट राजेंद्रसिंह गहलोत पत्रकार हितेश सोनी पुष्पेंद्रसिंह लोकेशसिंह प्रकाश माली रमेश चौधरी सहित गहलोत परिवार नारलाई गोस्वामी परिवार सोनाणा सहित ग्रामीण व भक्त मौजूद रहे।
फोटो संलग्न



पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA