पंसेरी में साधु की हत्या का खुलासा करने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन

PALI SIROHI ONLINE

भीनमाल-विप्र फाउंडेशन की ओर से पंसेरी के नीलकंठ महादेव मन्दिर परिसर में एक कुटिया में गजाराम पुरोहित उर्फ गजा महाराज की हत्या का खुलासा करने की मांग को लेकर बुधवार को राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी पंकज शर्मा को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि पंसेरी गांव के नीलकंठ महादेव मंदिर में गजाराम पुरोहित उर्फ गजाराम महाराज पिछले 30 साल से कुटिया बनाकर भक्ति करते थे। 29 अक्टूबर को उसका बेटा भवानी शंकर खाद्य सामग्री देने के लिए कुटिया पर पहुंचा तो, कुटिया का दरवाजा बंद कर ताला जड़ा हुआ था। अगले दिन उसका पुत्र करनाराम फिर पहुंचा, तब भी दरवाजा बंद था और ताला लगा हुआ था। आस-पास पूछताछ करने पर भी कोई पता नहीं लगा। सोमवार को वापस कुटिया पर गए तो कूटिया से बदबू आ रही थी, तब कुटिया का दरवाजा खोला तो अंदर फर्श पर खून लगा हुआ था और बदबू आ रही थी, लेकिन अंदर कोई नहीं था।

वहीं कुटिया के अंदर लोहे के बक्शे (कोठी) पड़ी थी, उसे खोला तो उस कोठी में ऊपर बिस्तर और उसके नीचे पिता गजाराम का शव था। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि गजाराम महाराज की हत्या कर शव को कोठी में बंद कर दिया है। उन्होंने घटना की सीबीआई जांच करवाने की मांग की। इस मौके प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार दवे, रविशंकर दवे, बद्रीनारायण गौड़, इन्द्रभान भाटी, रवि दवे सांवलसिंह लोल, जगदीश रामावत, मुकेश दवे, जेठाराम गौड समेत कई लोग मौजूद रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA