दुकानदार को बातों में उलझाया और पार कर ले गए 3 लाख की ज्वेलरी

PALI SIROHI ONLINE

भीनमाल-शहर के पिपली चौक बाजार में एक ज्वेलरी की दुकान में दुकानदार को बातों में उलझा कर करीबन 3 लाख रुपए की ज्वेलरी पार करने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार शाम की है।

दुकानदार संजय सोनी पुत्र ललित सोनी ने बताया कि उसकी दुकान रामदेव ज्वेलर्स नाम से पिपली चौक पर आई हुई है। मंगलवार को उसकी दुकान पर दो व्यक्ति आए और अंगूठी दिखाने का कहने लगे इसके बाद दुकानदार ने अंगूठी दिखाई। इस दौरान दोनों व्यक्तियों ने दूसरी ज्वेलरी दिखाने के लिए कहा। दुकानदार दूसरी ज्वेलरी दिखने में व्यस्त हुआ इसी दौरान एक व्यक्ति ने किसी ग्राहक की बनाई हुई करीबन 3 लाख रूपए की ज्वेलरी चुरा ली। शाम को जब ग्राहक ज्वेलरी लेने के लिए आए तो दुकान में ज्वेलरी नहीं मिलने पर उसने सीसीटीवी फुटेज देखे। जिसमें दोनों व्यक्ति ज्वेलरी चुराते हुए नजर आ रहे हैं।

इसके बाद दुकानदार ने स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA