
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
बाली- बाली नगर पालिका क्षेत्र के बाली बोया रोड पर निजी विघालय के पीछे वेरा लादेव जी वारा में विधुत शार्ट स्किट से कृषि कुए पर आंग लगने से कृषि कुए पर करीबन एक लाख से अधिक का चारा लकड़े और पेड़पौधे जलकल खाक हो गए।
सूत्रो के अनुसार चतरा राम पुत्र पन्नाराम के भाइयो के सामलियात कृषि कुए पर आग लगी आग की सुचना अग्नि शमन वाहन और नगर पालिका चेयर मेन को भी दी पर आग करीबन 3 बजे लगी और अग्नि शमन 5 बजे पहुची वो भी रास्ता खराब होने की बजह से फंस गई और टेक्टर और अन्य प्रयासो से अग्निशमन वाहन को निकाला और आग पर काबू पाया जब तक सबकुछ जलकर राख हो चूका था
कृषक का कहना है की इस रास्ते को दुरस्त करने को लेकर बाली नगर पालिका अध्यक्ष सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियो को कही बार ज्ञापन देने के बावजूद सुनवाई नही हुई। अगर जनप्रतिनिधियो ने सुनवाई कर रास्ता दुरस्त करवा दिया होता तो आज आग लगते ही अग्निशमन वाहन समय से घटना स्थल पहुचता और आग पर जल्द काबू पाया जा सकता था और क़्रषको के नुकशान को भी रोका जा सकता था।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA