
PALI SIROHI ONLINE
महेंद्र गर्ग
वीरवाडा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
संगोष्ठी,रैली,शपथ प्रदर्शनी,मानव श्रृंखला का आयोजन
सिरोही 6 नवम्बर, 2023। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भंवरलाल एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मेवाडा के निर्देशन में जिले मे मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए चल रहें स्वीप कार्यक्रम के तहत केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय,सिरोही के द्वारा सोमवार को पिण्डवाडा-आबू विधान सभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय वीरवाडा,भाटेला गोचर, मेडबंदी व पदमानाडी में संगोष्ठी,मतदान शपथ,रैली व मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भू निरीक्षक एवं सुपरवाइजर दलवीर सिंह ने मतदाताओं से 25 नवम्बर को विधान सभा चुनाव में निर्भिक होकर धर्म,जाति व प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
केन्द्रीय संचार ब्यूरों, सिरोही के प्रभारी अधिकारी फूलचन्द गहलोत ने कहां कि पिछले विधानसभा चुनाव में वीरवाड़ा में मतदान का प्रतिशत कम रहा था।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु सभी अपने माता-पिता,घर के अन्य सदस्यों व रिश्तेदार को आगामी 25 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित करें। गहलोत ने मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950, वोटर हेल्पलाइन एप, सी- विजिल एप के बारे में जानकारी प्रदान की। ग्राम विकास अधिकारी बलवंत सिंह ने 25 नवंबर को सवेतनिक अवकाश के बारे में जानकारी देते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को अपने मत का उपयोग करने की अपील की।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य दिनेश कुमार ने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प दिलाते हुए मतदाता शपथ दिलवाई । कार्यक्रम के अन्त में विद्यार्थियों ने हाथ में मतदान अपील की तख्तिया लेकर नारो का उद्घोष करते हुए वीरवाड़ा ग्राम के मुख्य मार्ग से होते हुए रैली का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के आयोजन में बी.एल.ओ. दलपत सिंह, राम सिंह, श्याम बिहारी शर्मा, लक्ष्मण माली,प्रभुराम,शारीरिक शिक्षक फूलाराम मीणा इत्यादि का सहयोग रहा।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA