
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र के जंगल में शौच करने गए एक युवक पर तीन भालूओं ने हमला कर दिया। हमले में भालुओं ने अपने पंजे से युवक का चेहरा बुरी तरह नोच डाला। वहीं युवक के शरीर पर भी चोट लगी है। युवक के चिल्लाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर तीनों भालू भाग गए। घायल युवक को तुरंत गोगुंदा सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया।
3 भालुओं ने किया हमला
युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे उदयपुर के सरकारी एमबी हॉस्पिटल रैफर किया गया। घायल युवक के पिता इन्दरलाल श्रीमाली ने बताया कि उनका बेटा मुकेश श्रीमाली (22) सुबह के समय जंगल में शौच के लिए गया था। तभी अचानक एक भालू उस पर कूद गया और हमला कर दिया। वह उससे बच पाता, तभी दो और भालू आकर उस पर टूट पड़े। तीनों भालूओं ने बेटे पर हमला कर उसके मुंह पर बुरी तरह नोच लिया। हमले में उसके शरीर पर भी चोटें आई हैं।
आसपास ग्रामीण तुरंत मौके पर नहीं पहुंचते तो जान खतरे में जा सकती थी । इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। बता दें, सायरा और गोगुंदा में आसपास पहाड़ और जंगल का एरिया हैं। जहां बड़ी संख्या में भालुओं का मूवमेंट रहता है। साथ ही इस एरिये में लेपर्ड भी बड़ी संख्या में हैं। इससे पहले भी भालू कई बार जंगल में ग्रामीणों पर हमला कर चुके हैं।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA