
PALI SIROHI ONLINE
- तखतगढ से तीन दिवसीय सीमा चौकियो भ्रमण के लिए 30 विद्यार्थियों का भ्रमण दल रवाना
व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं संस्थान पदाधिकारी ने तिलक लगाकर किया रवाना
तीन दिवसीय कार्यक्रम में सीमा क्षेत्र की सेवा बस्ती व सीमा चौकी का भ्रमण करके अनुभव को करेंगे साझा
तखतगढ 7 नवंबर:(खीमाराम मेवाड़ा) देश से सटी पाकिस्तान बॉर्डर की सीमा चौकियो का भ्रमण के लिए तखतगढ़ बाली सहित विभिन्न आदर्श विद्या मंदिरों के 30 विद्यार्थियों के दल को स्वागत समारोह के साथ शुभकामनाएं देखकर रवाना किया। मंगलवार को विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श शिक्षा संस्थान बाली के सभी विद्या मंदिरों से 30 विद्यार्थी एवं 7 आचार्य जी के साथ जिला सचिव सुरेश मालवीय, सीमा चौकी कार्यक्रम के प्रभारी भवानी सिंह ,फालना प्रधानाचार्य हीरालाल सादड़ी प्रधानाचार्य प्रदुमन , आचार्य प्रकाश ,हरिराम के सानिध्य में भ्रमण दल मंगलवार सुबह 8 बजे तखतगढ़ चौराहे पर पहुंचने पर सभी विद्यार्थीयो व आचार्य का तखतगढ़ के मुख्य चौराहे पर पंचमुखी हनुमानजी मंदिर में जितेंद्र चांदोरा व्यापार मंडल अध्यक्ष तखतगढ, एवं राय गांधी आदर्श विद्या मंदिर प्रबंध समिति सदस्य जवानमल माली, प्रबंध समिति कोषाध्यक्ष, शिवलाल कुमावत, प्रबंध समिति व्यवस्थापक , महेंद्र सुथार, प्रबंध समिति सदस्य, पारस सुथार, प्रधानाचार्य श्रवण कुमार त्रिवेदी, प्राथमिक प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह, एवं सभी छात्र-छात्राओं द्वारा तिलक एवं माला पहनकर यात्रा की शुभकामनाएं दी गई। व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चांदोरा ने बताया की सभी विद्यार्थीयो तीन दिवसीय कार्यक्रम में सीमा क्षेत्र की सेवा बस्ती व सीमा चौकी का भ्रमण करके सभी विद्यार्थीयो द्वारा सीमा क्षेत्र की विद्या मंदिरों में उनके रहन-सहन की गतिविधियां अपने अनुभवों को साझा किया जाएगा ।सभी ने पंचमुखी हनुमान जी की पूजा अर्चना करके मंगल कामना कर के सीमा चौकी के लिए प्रस्थान किया।
विडिओ 1 तखतगढ से सीमा चौकी भ्रमण के लिए दल को रवाना करते विद्यार्थी एवं अतिथि
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA