
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
दीपोत्सव को लेकर नगर में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था एवं रोशनी सजावट कार्य युद्ध स्तर पर
तखतगढ 7 नवंबर:(खीमाराम मेवाड़ा) दीपावली पर्व को लेकर स्थानीय नगर पालिका प्रशासन द्वारा रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था एवं मुख्य चौराहे से लेकर में रोड होते हुए विवेकानंद बस स्टैंड परिसर पुलिस थाना सहित सरकारी कार्यालयो से लेकर महाराणा प्रताप चौक पुराना बस स्टैंड तक डेकोरेशन के साथ भव्य रंग बिरंगी रोशनी सजावट कार्य भी युद्ध स्तर शुरू कर दिया गया है। नगर पालिका सफाई निरीक्षक मुकेश माली ने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए नगर पालिका द्वारा सोमवार से स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड परिसर से रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था शुरू करवा कर में रोड होते हुए महाराणा प्रताप चौक, पुराना बस स्टैंड मुख्य संपूर्ण बाजार में सफाई कर्मीयो को लगाकर सफाई कार्य शुरू किया गया है। साथी रात्रि के समय कचरा संग्रह के लिए ऑटो टिपर भी शुरु करवाया दिया है।
— दूधिया रोशनी से जगमगा और होगा नगर, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत ने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर मुख्य चौराहे पर मुख्य द्वार सजाया गया एवं में रोड होते हुए महाराणा प्रताप चौक से पुराना बस स्टैंड को पूरी तरह डेकोरेशन सजावट कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया है। जिस पर मुख्य बाजार से लेकर मुख्य चौराहे तक डिवाइडर के बीच रंग बिरंगी दूधिया रोशनी से जगमगाथ होगा
फोटो 2-3-4 तखतगढ में जगह-जगह रात्रिकालीन सफाई करते नगर पालिका कार्मिक
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA