सिरोही-मोटर साईकिल चोरी की वारदात का खुलाशा. तीन गिरफ्तार. चोरी हुई मोटर साईकिलें बरामद

PALI SIROHI ONLINE

जगे सिंह देवड़ा/खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ़

सिरोही- ज्येष्ठा मैत्रेयी, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा सम्पती संबंधी अपराधों के रोकथाम हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में पारस चौधरी वृताधिकारी वृत सिरोही के निकट सुपरविजन हंसाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली सिरोही के नेतृत्व में आशापूर्णा कॉलोनी सिरोही से दिनांक 22.10.2023 को रात्री में घरों के बाहर खड़ी तीन मोटर साईकिले चोरी कर ले जाने की घटना की गम्भीरता को देखते हुये थाना स्तर पर टीम का गठन कर गठित टीम द्वारा तकनीकी व मूखबीर सूचना के आधार पर तीन अभियुक्तों को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के कब्जे से चोरी हुई तीनों मोटर साईकिलें बरामद कर प्रकरण को सफल बनाया गया अभियुक्तों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी है।

घटना- प्रार्थी हिमाशु वाघेला पुत्र स्व नरेन्द्र कुमार वाघेला निवासी झुपडी रोड सिरोही ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 22.10.2023 मेरे घर के सामने खड़ी मोटर साईकिल नं आरजे 24 एसएल 8613 व पास में रहने वाले मेरे मामा की मोटर साईकिल नम्बर आरजे 16 एसएच 2154 तथा सामने रहने वाले पडोसी दीपक कुमार की मोटर साईकिल न आरजे 24 एसएम 0559 को कोई रात्री को अज्ञात चोर उठा कर चोरी कर ले गये वगैरा पर प्रकरण संख्या 210 दिनांक 24.10.2023 धारा 379 भादस में दर्ज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तः-

  1. लक्षमण उर्फ लसमाराम जाति ग्रासिया उम्र 23 वर्ष पैशा मजदुरी निवासी चौहान फली करजीया पुलिस थाना रेवदर जिला सिरोही।
  2. नोना उर्फ नानाराम पुत्र रामराम जाति गरासिया परमार उम्र 21 साल पैशा मजदूरी निवासी बेवटा फली क्यारी पुलिस थाना रोहिडा जिला सिरोही।
  3. सुरेश पुत्र कालुराम जाति परमार गरासिया उम्र 20 साल पैशा मजदूरी निवासी बेवटा फली क्यारी पुलिस थाना रोहिडा जिला सिरोही।

पुलिस टीम:-

1- हंसाराम निषु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली सिरोही
2-लखपतसिंह हैड कानि नं 425 पुलिस थाना कोतवाली सिरोही
3- महावीर सिंह कानि नं 702 पुलिस थाना कोतवाली सिरोही
3- महेन्द्र कुमार कानि नं 863 पुलिस थाना कोतवाली सिरोही
4- कपिल देव कानि न 396 पुलिस थाना कोतवाली सिरोही
5-जितेन्द्रदास हैड कानि नं 93 पुलिस थाना आबूरोड शहर ( दस्तयाबी मे सहयोग )
6- मालाराम कानि नं 685 पुलिस थाना आबूरोड शहर ( दस्तयाबी में सहयोग )
7- जितेन्द्र सिंह कानि नं 70 पुलिस थाना आबूरोड शहर ( दस्तयाबी में सहयोग )

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA