
PALI SIROHI ONLINE
पोसालिया-पोसालिया | गुजरात से कोयला भरकर ब्यावर जा रहा ट्रोला पिंडवाड़ा-ब्यावर फोरलेन के उथमण टोल प्लाजा के पास बेकाबू होकर पलट गया। जिससे कोयला हाइवे पर बिखर गया। गनीमत रही कि दुर्घटना में चालक और खलासी बाल-बाल बच गए।
पालडीएम थाने के हैड कांस्टेबल डूंगरसिंह ने बताया कि पिंडवाड़ा-ब्यावर फोरलेन पर उथमन टोल प्लाजा के पास कोयले से भरा ट्रोला किसी को बचाने के प्रयास में असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में ट्रोला क्षतिग्रस्त हो गया और कोयले बिखर गए। ट्रोला पलटने से एक तरफ का यातायात बाधित हो गया। सूचना पर थानाधिकारी प्रभुराम, हैड कांस्टेबल डूंगरसिंह जाप्ते समेत पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहन को हटवा कर यातायात सुचारू करया ।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA