पाली शिवाजी नगर एवं सरदार पटेल नगर में निकली मतदाता जागरूकता रेली

PALI SIROHI ONLINE

पाली शिवाजी नगर एवं सरदार पटेल नगर में निकली मतदाता जागरूकता रेली।

घेवरचन्द आर्य पाली
पाली 7 नवम्बर। निर्वाचन विभाग के मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप ) के तहत् मंगलवार को वार्ड स. 62 एवं 63 में विवेकानन्द शिशु सदन शिवाजी नगर एवं कमल विद्या मन्दिर सरदार पटेल नगर पाली द्वारा आमजन और को विद्यार्थीयों को जागरुक करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

जिसके तहत स्कूल विधार्थियों द्वारा सब काम को छोड़कर करना है यह काम। एक दिन मतदान का बाकी दिन आराम।। हम सभी ने ठाना है पाली को नम्बर वन पर लाना है।

जैसे नारा लिखी तख्तियां हाथ में लेकर नारा लगाते हुए सरदार पटेल नगर, व शिवाजी नगर के विभिन्न हिस्सों एवं मुख्य मार्गो से गुजरते हुए मतताओं से 25 नवम्बर को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई। पश्चात उपस्थित जनों ने हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर कर मतदान करने की शपथ ग्रहण की।

इस मौके पर विद्यालय संचालक विशनाराम चौहान, हरवंश दवे, वेलाराम, बीएलओ धर्मेंद्र सोलंकी रवि प्रकाश, रमेशचन्द्र, भगवानदास बावानी, विशनसिह, कमलेश कुमार, सुभाष, किशोर कुमार सहित दोनों वार्डों के सैकड़ों गणमान्य जन मौजूद रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA