VIDEO नारलाई पहुचे 500 विदेशी पर्यटक, साईकलो पर कुंभलगढ़ भृमण को निकले

PALI SIROHI ONLINE

जगदीश सिंह गहलोत

देसूरी। नारलाई.बस से एक साथ 500 विदेशी सैलानी पहुंचे देव नगरी नारलाई, स्वरूप सागर बाग से 500 विदेशी सैलानी 500 साइकिल द्वारा कुंभलगढ़ के लिए हुए रवाना

देसुरी। देवनगरी नारलाई के हेरिटेज होटल रावला नारलाई के स्वरूप सागर बाग पर सोमवार 1.30 बजे 500 विदेशी युवा सैलानी पहुंचे । राजस्थानी परंपरा के अनुसार अतिथि देवो भव के तहत तिलक लगाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया सभी विदेशी सैलानियों जोधपुर से बस द्वारा नारलाई पहुंचे।

यहां से लंच करने के बाद 500 सैलानी 500 साइकिल लेकर स्वरूप सागर से देसूरी देसूरी नाल होते हुए कुंभलगढ़ पहुंचेंगे जहां पर रात्रि विश्राम करेंगे। गौरतलब है सभी सैलानी बसों द्वारा नारलाई पहुंचे वही तीन कैंटिनरो द्वारा साइकिलिंग पहुंचाया गया नारलाई लंच कर 3:00 बजे कुंभलगढ़ के लिए रवाना हुए नारलाई से देसूरी तक विदेशी सैलानियों की साइकिलों की लाइन चलती नजर आई लोगों ने इस रैली को देखकर आश्चर्यचकित होने लगे सभी सैलानियों ने माला पहन रखी थी।

इस दरमियान हेरिटेज होटल रावला नारलाई का मैनेजमेंट एवं स्टाफ विदेशी सैलानियों की सुरक्षा को लेकर जगह जगह तत्पर खड़े नजर आए।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA