
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-शादी को लेकर सवाल उठाने वालों को आखिर विधायक दिव्या मदेरणा ने जवाब दे दिया है। दिव्या ने कहा- सभाओं में मेरे लिए कहा गया शादी कर लो। हम खाना कर देंगे। कुछ लोग ताली बजाते। खी…खी… हंसते । मैंने सुना, लेकिन कभी जवाब नहीं दिया। साल 2011 से 2023 के बाद मैं आज जवाब देने आई हूं।
उन्होंने कहा- अरे जरा आप सोच कर देखिए, आप जेल में हो। आपकी बेटी शादी मना रही है। मेरे पिता, उनका दर्द और उसकी सेवा मेरा सबसे पहला कर्तव्य है। दिव्या सोमवार को ओसियां में नामांकन सभा को संबोधित कर रही थी ।
मेरे पिता दर्द के अंदर कैसे करवट बदलते होंगे, कैसे एक दिन कटता होगा। कैसे एक रात कटती होगी। उस बेटी को बाहर शादी करना शोभा नहीं देता। मेरे भाग्य की लकीरों में नहीं लिखा है। क्योंकि मेरे भाग्य की लकीरों में सेंट्रल जेल लिखी थी। इसलिए 10 साल मैंने फेरे किए हैं। क्योंकि वह मेरा कर्तव्य था। मुझे चुनौती देने वाले अपने गिरेबान में झांककर देखें।
शेरनी वाले तंज पर क्या बोलीं?
दिव्या ने कहा- शेरनी की तरह चुनाव लडूंगी। राजनीति के किसान सूरमाओं की बेटी हूं। महिपाल मदेरणा की बेटी हूं। शेरों की बेटी शेरनियां ही होगी। शेर प्रतिकात्मक किस चीज का होता है। मुझे बड़ी हंसी आई जब उन्होंने कहा जंगल भेज दो । निम्न से निम्न स्तर का प्रहार किया।
शेर शेरनी का प्रतीकात्मक बहादुरी होता है। साहस, निडरता, शक्ति स्वरूप, गर्व, आत्मविश्वास यह शेर के प्रतिकात्मक है। हम अपने बच्चे को कहते हैं। क्यों रो रहा है, शेर सा बहादुर थोड़ा सा कोई ज्यादा रौब करता है, जैसे मैं करती हूं। विधानसभा में तो कहते है, इतनी क्यों शेर हो रही है?
दरअसल, ओसियां विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भैराराम चौधरी का एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में भैराराम किसी का नाम लिए बिना कह रहे थे कि शेरनी तो जंगल में रहती है। उसे जंगल में भेज दो। यहां क्या जरूरत है?
उन्होंने कहा- मुझे समझ ही नहीं आता कि आज के इस आधुनिक युग में भी ऐसी मानसिकता हो सकती है। हमारा राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ उसमें भी चार शेर हैं। मैं पूछना चाहती हूं कि अशोक स्तंभ के चार शेर जो साहस, शक्ति स्वरूप, गर्व और आत्मविश्वास के प्रतीक हैं। क्या उनके लिए भी ऐसे राय रखते हैं। उन्हें भी जंगल में भेजने का कहते हैं।जो हमारा राष्ट्रीय प्रतीक है।
भंवरी देवी मामले में जेल गए थे दिव्या के पिता महिपाल मदेरणा
दिव्या के पिता महिपाल मदेरणा का नाम राजस्थान के सबसे चर्चित भंवरी देवी मामले में था । जोधपुर के बोरुंदा की रहने वाली एएनम भंवरी देवी के 1 सितंबर 2011 को लापता होने की खबर आई थी।
20 सितंबर 2011 को भंवरी के पति अमरचंद ने तत्कालीन जलदाय मंत्री महिपाल मदेरणा के खिलाफ अपहरण और हत्या की साजिश रचने का मामला दर्ज कराया।
दिसंबर 2011 को सीबीआई ने महिपाल मदेरणा को गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद से ही जेल में थे । मदेरणा 10 साल तक जेल में रहे थे। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। 17 अक्टूबर 2021 को महिपाल मदेरणा की मौत हो गई थी।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA