जालोर से कांग्रेस के पूर्व विधायक रामलाल ने निर्दलीय भर हुए भावुक

PALI SIROHI ONLINE

जालोर-आहोर से कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी और शिवसेना प्रत्याशी करणसिंह थांवला सहित जालोर से कांग्रेस के बागी रामलाल मेघवाल ने सोमवार को अपना नामांकन भरा। इस दौरान सभा को संबोधित करते समय कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी मंजू मेघवाल और कांग्रेस के पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल भावुक हो गए।

बागोड़ा रोड पर हुई सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी मंजू मेघवाल ने कहा कि अभी तक हमारे पास किसी सीनियर नेता और पार्टी से किसी का फोन नही आया है। हालांकि हमें कांग्रेस से कोई वेर नही हैं, लेकिन कई नोकल नेता हैं, जो कांग्रेस की दलाली कर रहे हैं। उनको सबक सिखाना जरूरी है। पूर्व विधायक व निर्दलीय प्रत्याशी रामलाल मेघवाल ने पुखराज पराशर की ओर इशारा करते हुए कहा कि मुझे और मंजू को टिकट देते और जीत जाते तो इनकी दलाली समाप्त हो जाएगी। इस कारण हमारे साथ धोखा किया गया है।

मेघवाल ने कहा कि 60 वर्ष की राजनीति में सबको साथ लेकर चला। मैंने कभी भी पार्टी को नहीं छोड़ा, फिर भी मेरे साथ धोखा किया गया। कहते हुए मेघवाल भावुक हो गए। इसके बाद 36 कौम की करीब 1500 से अधिक भीड़ के साथ जुलूस के रूप में जिला कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर रिटर्निंग अधिकारी के सामने नामांकन दाखिल किया।

निर्दलीय प्रत्याशी कांग्रेस नगर अध्यक्ष को मिले मेघवाल ने नामांकन के लिए जाते समय जिला कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद कांग्रेस के नगर अध्यक्ष ज़ुल्फिकार भुट्टो से मिलकर दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन किया। इसके बाद नामांकन किया गया।

आहोर से कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी ने भरा नामांकन आहोर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी ने भी आहोर के चामुण्डा माता मंदिर में सभा की। इसके बाद जुलूस के रूप आकर में आहोर के रिटर्निंग अधिकारी के सामने अपना नामांकन प्रस्तुत किया

शिवसेना प्रत्याशी ने भरा नामांकन
शिवसेना प्रत्याशी करणसिंह थांवला ने अपना नामांकन भरा। नामांकन के बाद आहोर उपखण्ड क्षेत्र के गांवों में सभा का भी आयोजन किया गया, जहां लोगों ने प्रत्याशी को माला और
साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA