दुजाना-कृषि पर्यवेक्षक दुजाना द्वारा बीज वितरण में भ्रष्टाचार का बोलबाला चरम पर

PALI SIROHI ONLINE

खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ़

कृषि पर्यवेक्षक दुजाना द्वारा बीज वितरण में भ्रष्टाचार का बोलबाला चरम पर

जिला स्तरीय बिच्छू का समिति सदस्य ने मुख्य सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव कृषि विभाग को पत्र भेज कर जांच करवाने की उठाई मांग मांग

तखतगढ 7 नवंबर:(खीमाराम मेवाड़ा) सुमेरपुर उपखंड के ग्राम पंचायत दुजाना में कृषि पर्यवेक्षक एवं कृषक मित्र की मिली भगत से बीज वितरण में भारी पर कम भ्रष्टाचार का बोलबाला चरम पर चर्चाओं में चल रही है। सोमवार को मनोनित सदस्य, जिला प्रथम स्तरीय समिति (बीस सूत्री कार्यक्रम के आयोजन कियान्वयन एवं समन्वय भोमाराम मीणा ने राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव कृषि विभाग जयपुर सहित जिला कलेक्टर पाली को शिकायत पत्र भेजकर अवगत करवाया कि ग्राम पंचायत दुजाना में वर्तमान में कार्यरत कृषि पर्यवेक्षक एवं कृषक मित्र की मिली भगत से रबी की फसल के लिए गेहूं का बीज वितरण अनुसूचित जाति एवं जनजाति, महिलाएं तथा पिछड़ा वर्ग के गरीब किसानो के लिए राज्य सरकार की योजनाओं के तहत निःशुल्क वितरण करने के लिए 40 किलोग्राम की पैकिंग में गेहूं का बीज मौके पर पहुंचा परंतु वही बीज की पैकिंग अन्यत्र स्थान पर पहुंचा दी है। मौके पर अनपढ़ किसानों के जन आधार का रजिस्ट्रेशन तो कर दिया है। परन्तु बीज बाद मे देने का बताया जो बीज अन्य किसानो से चंद राशि वसूल करके दिया है। तथा कृषि पर्यवेक्षक एवं कृषक मित्र को उनके केन्द्र दुजाना मे जरूरतमंदो द्वारा मांगने पर मना किया जा रहा है। कुछ चहेतो को निःशुल्क भी दिया है। जो जांच के वक्त उनके समर्थन मे बोल सके ऐसे भी मौके पर जरूर मिलेगे। वास्तविकता मे स्पष्ट रूप से भष्टाचार को उजागर करना है। तो निष्पक्ष जांच के लिए कृषि विभाग के अलावा अन्य किसी प्रशासनिक स्तर के अधिकारी को जांच सुपुर्द की जायेगी तो उसमे लिप्त सरकारी सेवक एवं उसमे सहयोग करने वालो को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। तथा भविष्य में ऐसी पुनरावृति नही होगी। जिस की अति शीघ्र जांच करवाने की मांग उठाई है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA