
PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत
दादाई गांव में धार्मिक ग्रंथ राम चरित्र मानस के सुंदरकांड का संगीतमय तरीके से पठन और पाठन का आयोजन कल – राजपुरोहित
देसुरी । ग्राम दादाई सरपंच पुर्णिमा पृथ्वीराजसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अल्पावधि में जनकल्याण के लिए अनेक कार्य हुए और भविष्य में आपके सहयोग से और अधिक अच्छे कार्य करने हेतु अग्रसर एवं वचनबद्ध रहूंगी ।
इसी श्रंखला में एक बार पुनः अवसर आया है एक भव्य धार्मिक कार्यक्रम जो कि हमारे धार्मिक ग्रंथ राम चरित्र मानस के सुंदरकांड का संगीतमय तरीके से पठन और पाठन का आयोजन है |
चुकि आप लोगों ने हमेशा ही ऐसे आयोजनों में अपनी गरिमामई उपस्थिति प्रदर्शित कर सफल बनाया है , अतः आपसे विनम्र आग्रह है आप अपने कुटुंब एवं मित्रों सहित ग्राम पंचायत दादाई में दिनांक 7 नवम्बर 2023 मंगलवार को सादर आमंत्रित हैं ।
इस भव्य कार्यक्रम मैं आपको श्रद्धा के शिखर पर ले जाने के लिए श्री राम सुंदरकांड सेवा मंडल रानी जिनका 224 वां पाठ है उसके वाचनकर्तi दिलीप वैष्णव रोहित वैष्णव, मदन लाल वैष्णव , विनय वैष्णव , फूआ राम वैष्णव , चंदूलाल वैष्णव , राजकुमार मालवीय , सुरेश कुमार , देवेंद्र कुमार एवं अभिषेक अपना बहुमूल्य योगदान संगीतमय तथा भक्ति से आच्छादित वातावरण बनाने हेतु देंगे|
मैं आपके ग्राम दादाई की सरपंच पूर्णिमा कवर पत्नी पृथ्वी राज पुरोहित आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास रखती हूं कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर इस आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे ।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA