बेटे की चाहत में 5 महीने की बच्ची की हत्या: मामला दर्ज

PALI SIROHI ONLINE

भिवाड़ी (अलवर)-बेटे की चाहत में पिता ने अपनी मां के साथ मिलकर 5 महीने की बेटी को मार डाला। मासूम की मां बच्ची को घर में छोड़कर मंदिर प्रसाद लेने गई थी। लौटी तो बेटी मृत पड़ी थी। विवाहिता ने अपने पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि बेटे की चाह में बच्ची की हत्या कर दी है। मामला खैरथल – तिजारा के शेखपुर अहीर इलाके का है।

भिवाड़ी एसपी योगेश दाधीच ने बताया कि बिलोनिया निवासी सोनिया (23) पत्नी सज्जन सिंह ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया- रविवार को गांव में ही राधाकृष्ण मंदिर में भंडारे में प्रसादी लेने गई थी। अपनी बेटी मीनाक्षी (5 महीना ) को पति सज्जन सिंह (26) और सास विमला देवी के पास घर पर ही छोड़ गई थी।

हत्या के बाद पास में खड़े थे पिता-दादी सोनिया ने बताया रविवार को गांव में ही राधाकृष्ण मंदिर का उद्घाटन था। वह दोपहर करीब 12.30 बजे अन्य औरतों के साथ मन्दिर में प्रसाद लेने चली गई थी। भंडारे से प्रसाद लेकर दोपहर करीब 2 बजे घर आई। मीनाक्षी बेहोश पड़ी थी। उसके पास उसका पति सज्जन और सास विमला देवी खड़े थे। मीनाक्षी के सिर पर चोट के निशान थे। घटना के बाद परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर आ गए। मीनाक्षी । को बेहोश देखकर सोनिया आनन-फानन में कोटकासिम हॉस्पिटल ले गई, जहां से उसे अलवर रेफर कर दिया गया। सोनिया उसे भिवाड़ी जिला अस्पताल ले आई, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA