VIDEO सुमेरपुर में अंतिम दिन तक कुल 22 नामांकन हुए जमा, निर्दलीय किसके बिगाड़ेंगे समीकरण

PALI SIROHI ONLINE

खीमाराम मेवाड़ा

पाली। सुमेरपुर में अंतिम दिन तक कुल 22 नामांकन हुए जमा
भाजपा से एक दावेदार ने चार नामांकन तो कांग्रेस से दो दावेदारों ने चार नामांकन।
बीएसपी एवं आरएलपी नवभारत एवं हिंदुस्तान पार्टी सहित भाजपा से बगावत कर निर्दलीय के अलावा कई निर्दलीयो ताल ठोकर से 9 दावेदारों ने 10 नामांकन किया पेश

तखतगढ 6 नवंबर:(खीमाराम मेवाड़ा) विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर 30 अक्टूबर को भारतीय चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी करने के बाद सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी से जोराराम कुमावत ने एक और नामांकन पेश किया है। इसी तरह बहुजन समाज पार्टी से जीवाराम राणा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से हिराराम घांची, नवभारत पार्टी से लक्ष्मण प्रजापत, हिंदुस्तान जनता पार्टी से शंकरलाल नारबाण को मैदान में उतर कर अपने समर्थकों के साथ रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष आवेदन पेश किए हैं।

वहीं निर्दलीय के रूप में भाजपा से बगावत पर उतरे मदन राठौड़ ने देवड़ा कृषि फार्म स्थित जनसभा आयोजित कर रैली के मार्फत उपखंड कार्यालय पहुंचे निर्दलीय के रूप में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना एक और दूसरा नामांकन पेश किया है। इसी के अलावा विनायक सेवा संस्थान के संस्थापक पुष्पांत मेवाड़ा, चाणौद निवासी भीमाराम चौधरी सहित 9 निर्दलीयो ने उम्मीदवार के नाम ताल ठोकर 10 नामांकन पेश कर समीकरण बिगड़ना में जुटे हुए हैं।

रिटर्निंग अधिकारी हरि सिंह देवल ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के बाद सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन तक कल 22 आवेदन जमा हुए जिसमें भाजपा से चार और कांग्रेस से चार आवेदन और बहुजन समाजवादी पार्टी से जीवाराम राणा,नवभारत पार्टी से लक्ष्मण प्रजापति,हिंदुस्तान जनता पार्टी से शंकर लाल नरबाण, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से हरिराम घांची शामिल है।

इसी के अलावा 9 निर्दलीयों ने 10 आवेदन प्राप्त होने पर आज तक कल 22 आवेदन जमा हुए। अब देखना यह है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए अन्य पार्टी और निर्दलीय मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। अब दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा डैमेज कंट्रोल में 9 नवंबर को आवेदन वापस खींचाने में कितने सफल होते हैं। अन्यथा पूरा चुनावी समीकरण बिगाड़ कर त्रिकोणीय जंग तो क्या महाभारत युद्ध सा नजर बन जाएगा।
फोटो 1 भाजपा प्रत्याशी नामांकन पेश करने जाते
2- निर्दलीय उम्मीदवार मदन राठौड़ जनसभा को संबोधित करते

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA