
PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज-शहर में एक सप्ताह पहले टमाटर 20 रुपए व अनार 100 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहे थे, लेकिन फल सब्जी मंडी में इनकी आवक घटने से इसके भाव दुगुने हो गए हैं। बाजार में फल सब्जी की रिटेल दुकानों व ठेलों पर अब अनार 200 व टमाटर 40 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे हैं।
फल विक्रेता मदन माली ने बताया कि सप्ताहभर पहले अनार के भाव 100 रुपए से 120 रुपए प्रति किलो चल रहे थे, लेकिन आवक घटने ही भाव दुगुने हो गए हैं। अनार के भाव प्रति किलो के 200 रुपए चल रहे हैं। सब्जी विक्रेता पुखराज ने बताया कि टमाटर के भाव 8-10 दिन पहले सिर्फ प्रति किलो के 20 रुपए ही थे, लेकिन वर्तमान में 40 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे हैं।
सेब 100 रुपए, चीकू 100 रुपए, संतरा 70 रुपए, मोसमी 70 रुपए, पपीता 60 रुपए प्रतिकिलो बिक रहे हैं। सब्जियों में हरा प्याज 40 रुपए, लौकी 30 रुपए, बैंगन 40 रुपए, फूल गोभी 40 रुपए, पत्ता गोभी 30 रुपए, मिर्च 40 रुपए, भिंडी 60 रुपए, खीरा 45 रुपए किलो से रिटेल में बिक रहे हैं।
फल और सब्जियां बाहर से आने से भाव बढ़ गएअधिकांश सब्जियां व फल पड़ोसी राज्यों एवं शहरों की मंडियों से आ रहे हैं। इसलिए भाव बढ़ गए हैं। यहां आम व अन्य फलों की सीजन होने पर फलों के भरे हुए प्रतिदिन तीन-चार ट्रक आते हैं।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA