
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही- शिवगंज पुलिस थाने में ट्रक ड्राइवर ने सरसों की खल के 50 से 55 बोरे फैक्ट्री से दूर एक होटल पर ले जाकर बेच दिए। जिसका मामला दर्ज हुआ।
फैक्ट्री में खल के बोरे उतरने के लिए ट्रक पहुंचा तो पता चला एक लाख रुपए का माल गायब है। इस पर फर्म के मालिक ने शिवगंज पुलिस थाने में ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार शिवगंज रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मैसेज विपुल इंडस्ट्रीज के पार्टनर शरद अग्रवाल ने शिवगंज पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट बताया कि उसकी फर्म सरसों की खल से तेल निकालने का कार्य करती है। इसके लिए वह पूरे राजस्थान से खल खरीद करते हैं। उन्होंने खल खरीद कर ट्रक में भरकर मंगवाया, जिसकी पर्ची भी काटी गई। ड्राइवर ट्रक लेकर उनकी फर्म में आया। उसे समय ट्रक सहित वजन 48 हजार 560 किलो था। ट्रक ड्राइवर बाद में ट्रक लेकर यह कहकर चला गया कि आधे घंटे में वापस आ रहा हूं। रात 8 बजे तक जब वह वापस नहीं आया तो वे लोग फैक्ट्री बंद करके घर चले गए।
दूसरे दिन सुबह 9 बजे ट्रक सहित ड्राइवर फैक्ट्री पहुंचा। रात को नहीं आने पर उससे पूछा तो वह कोई संतुष्टिपुर्ण जवाब नहीं दे सका। ट्रक के ऊपर लगे तिरपाल को खोलकर देखा तो करीब 50 से 55 कट्टे खल के कम मिले।
ड्राइवर से जब इस बारे में पूछा तो वह घबराकर भागने लगा तो उसे पकड़ कर पूछताछ की तो उसने बताया खल के बोरे उसने पालडी जोड स्थित हाईवे पर आई माता होटल मलिक को बेच दिए। खल के बोरे वहीं होटल पर उतार दिए। इसकी सत्यता जानने के लिए जब उनके स्टाफ के विनोद सुथार जब होटल पहुंचा तो देखा वहां पांच लोग मिनी ट्रक में खल के बोरों को भर रहे थे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA