कॉग्रेस ने सुमेरपुर से हरिशंकर मेवाड़ा सहित 21प्रत्यासीयो की सूची जारी, मेवाड़ा को टिकिट मिलने पर पाली सिरोही ऑनलाइन पर लोगो ने वायरल किये आरोप

PALI SIROHI ONLINE

खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ़ /नटवर मेवाड़ा/पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी

राजस्थान में कांग्रेस ने 21 लोगों की सूची जारी की ,जिसमें सुमेरपुर से हरिशंकर मेवाड़ा सहित 21 विधानसभा क्षेत्र की कोंग्रेस ने अटकी सूची जारी की
पाली। सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन के एक दिन पहले रविवार शाम को सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र से हरिशंकर मेवाड़ा को कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पार्टी ने प्रत्यासी घोषित कर ही दिया।
उधर भाजपा से बगावत पर उतरे पूर्व विधायक मदन राठोड़ भी सुमेरपुर अंतिम दिन एक और नामांकन करेंगे पेश करने की जानकारी मिल रही है।

सुमेरपुर विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर नामांकन के लिए रविवार को अवकाश होने के कारण जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों के नामांकन पत्र नहीं लिए जाएंगे। नामांकन की अंतिम तारीख 6 नवंबर रखी गई है। 9 नवम्बर तक नाम वापस लिया जा सकता है। 25 नवम्बर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी। दूसरी ओर सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो रविवार शाम 6 बजे तक सुमेरपुर से कांग्रेस अभी तक प्रत्याशी तय नहीं कर सकी उधर बिना काक का सुमेरपुर में लगातार बढ़ाता देख शनिवार को पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा ने समर्थको के भारी हुजूम के साथ नामांकन पेश कर कॉग्रेस हाईकमान को उसके समर्थको की बदौलत शक्ति पर्देशन ने पार्टी हाईकमान को एक साफ सुथरा संदेश दिया गया था उसीके नतीजन पार्टी ने आखिर शाम को सुमेरपुर से हरी शकर मेवाड़ा को प्रत्यासी घोषित कर बीजेपी के आगे एक चुनोती पूर्वक उम्मीदवार घोषित कर दिया।

उससे पूर्व शनिवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा औपचारिक प्रत्याशी की घोषणा नहीं होने पर पूर्व प्रधान हरि शंकर मेवाड़ा ने एक इंडियन नेशनल कांग्रेस और दूसरा निर्दलीय ताल ठोकर अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी एवं निर्दलीय के रूप में दो नामांकन दाखिल कर चूके है। आखिर मेवाड़ा के जनसभा में उमराव जनसेवक को देखते हुए रविवार को शाम को कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी के रूप में हरिशंकर मेवाड़ा को प्रत्यासी घोषित करते ही कार्यकर्ताओं खुशियां उभरी आई। वहीं भारतीय जनता पार्टी द्वारा सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र से जोराराम कुमावत पर दूसरी बार भरोसा बताने के बाद कुमावत द्वारा भारतीय जनता पार्टी के तीन पर्चे दाखिल किए जा चुके हैं। उसी के विरोध में टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व विधायक भी बगावत पर उतरते हुए अपना निर्दलीय प्रचार दाखिल कर चुके हैं। जो आखिरी दिन सोमवार को भी जनसभा आयोजित कर रैली के मार्फत एक और अपना पर्चा दाखिल करने की तैयारी कर रखी है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के विरुद्ध लग रहे आरोपो का स्किन शार्ट

इधर कांग्रेस हाई कमान द्वारा सुमेरपुर की हॉट सीट पर प्रत्याशी घोषणा में हो रहे विलंब एवं अब तक पूर्व का बिना मंत्री बीना काक का नाम चर्चाओं के दौर में चलने से रविवार को भी विधानसभा क्षेत्र में विरोध के स्वर उभरते नजर आए। और विधानसभा क्षेत्र के मादड़ी, डेण्डा, कुरना, बाला, गुरलाई, कांतरा, हाथलाई, रामसिया गांव के लोगो ने बिना कॉक का बहिष्कार करते हुए वीडियो की वायरल हुए हैं।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA