
PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
बड़ी सादड़ी से कलाल समाज के कद्दावर कांग्रेस नेता प्रकाश चौधरी का बड़ी सादड़ी से टिकट कटने के कारण कांग्रेस को चार राज्यों में भुगतना पड़ेगा भारी खामियाजा
प्रकाश चौधरी संवर्गीय कलाल समाज के रह चुके हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष
और अभी मौजूदा मुख्य संरक्षक हैं
चौधरी के दिनांक 1 नवंबर को टिकट कटने की बात को सुनकर हजारों कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक के प्रकाश चौधरी के निवास स्थान पहुंचे व कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने चौधरी को ढांढस बधाया चौधरी की आंखों में आंसू थे हजारों लोगों ने भी आंसू बहाये उसके बाद प्रत्याशी बद्रीलाल जाट जो की 200 किलोमीटर दूर का रहने वाला है जाट समाज के 6000 वोट है कलाल मेवाड़ा सुहवालका टाक समाज के 4000 वोट है वोटो में कोई अंतर नहीं है प्रकाश चौधरी का नाम राहुल गांधी जी द्वारा करवाए गए चुनावी सर्वे में नंबर एक पर था उनके मुकाबले कोई नेता नहीं है बड़ी सादड़ी 171 की सीट पर चौधरी ने पांच चुनाव लड़े हैं गुलाबचंद कटारिया जो की अभी राज्यपाल है उनके सामने भी चुनाव लड़ा था कटारिया जो की पूर्व गृहमंत्री प्रतिपक्ष नेता सहित कहीं पदों पर रह चुके थे उनके सामने भी चौधरी ने ताल ठोकी थी चौधरी के कारण गुलाबचंद कटारिया को बड़ी सादड़ी सीट को छोड़ना पड़ा इतने बड़े दिग्गज नेता का टिकट कटने की बात कार्यकर्ताओं व लोगों को पता चली तो पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी के बड़ी सादड़ी पहुंचने पर हजारों कार्यकर्ताओं ने आंसू बहाये व बद्री लाल जाट का पुतला फूंका दिनांक 3 नवम्बर को 15000 समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ प्रकाश चौधरी को निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया गया प्रकाश चौधरी कलाल, टाक, मेवाड़ा ,पुरबिया ,सुहवालका, जायसवाल, सोमवंशी, अखिल भारतीय राष्ट्रीय जयसवाल समाज के अध्यक्ष रहे हैं तथा वर्तमान में मुख्य संरक्षक है चौधरी की टिकट कटने की बात को सुनकर पूरे देश में जयसवाल, कलाल,मेवाड़ा, टाक ,पुरबिया, सुहवालका, शिवहरे,गुडो़ल संवर्गीय कलाल समाज में पूरे देश में रोष व्याप्त है चार राज्यों में हो रहे चुनाव में इसका असर पड़ेगा कांग्रेस को इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने जनता जनार्दन को संबोधित किया 15000 लोगों को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि कांग्रेस मेरी मां है कांग्रेस का कार्यकर्ता व जनता मेरे लिए भगवान का रूप है ईश्वर का रूप है इस दौरान चौधरी ने बताते हुए कहा कि दिनांक 6 नवंबर 2023 तक इंतजार करने के लिए कहा है लेकिन कार्यकर्ताओं व जनता ने कहा कि फैसला आज ही लेना पड़ेगा चौधरी ने संबोधित करते कहा कि आपका फैसला सर्वोपरि है दिनांक 6 तक टिकट मिलता है तो ठीक वरना निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे कार्यकर्ता व जनता की भावनाओं की कदर करते हुए पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने दिनांक का 4 नवंबर को दोपहर 12 से 2:00 बजे के बीच अपना नामांकन भरा जिसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस से नामांकन भरा तो वहीं दूसरा फॉर्म निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भरा कहीं जगह पर ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने हेलीकॉप्टर पैराशूट प्रत्याशी बद्रीलाल जाट के पुतले जलाए व कहा कि बद्रीलाल गो बैक के लगाए नारे जो बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र का कभी मतदाता नहीं रहा भौगोलिक स्थिति का मालूम नहीं कार्यकर्ताओं में भारी रोष है चार राज्य मध्य प्रदेश, तेलगाना ,राजस्थान ,छत्तीसगढ़ , में होने वाले चुनाव में कांग्रेस को भारी खामियाजा भुगना पड़ेगा
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA