पनोता से प्रभारी डॉक्टर धनाराम का उच्च शिक्षा में चयन होने पर विदाई समारोह आयोजित

PALI SIROHI ONLINE

जगदिश सिंह गहलोत

पनोता से प्रभारी डॉक्टर धनाराम का पीजी एमडी मेडिसिन में उच्च शिक्षा हेतु चयन

सरपंच श्रीमती मुमल के नेतृत्व में भव्य विदाई समारोह आयोजित

देसुरी । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनोता से प्रभारी डॉक्टर धनाराम का पीजी एमडी मेडिसिन में उच्च शिक्षा हेतु चयन होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनोता एवं सेक्टर स्टाफ समस्त ग्राम वासियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। डॉक्टर धनाराम ने 3 वर्ष पूर्व इस संस्थान में अपनी नौकरी डॉक्टर के रूप में ज्वाइन की थी उसके बाद इन्होंने अपने सरल स्वभाव और कार्य के प्रति उत्कृष्ट निष्ठा भाव से ग्राम वासियों को सेवा प्रदान की समस्त ग्राम वासियों और पीड़ित लोगों के प्रति निष्ठा और समर्पण भाव से आपका चयन उच्च शिक्षा एमडी मेडिसिन आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर होने पर आज भव्य विदाई प्रोग्राम रखा गया जिसमें पनोता ग्राम के आसपास के गांव से और कोट सेक्टर से समस्त स्टाफ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और डॉक्टर धनाराम को साफा व माल्यार्पण कर विदाई दी ।

इस अवसर पर डॉक्टर रवि अटल बागोल डॉक्टर अमित कुमार पनोता के सीनियर नर्सिंग अधिकारी गीता कुमारी नर्सिंग अधिकारी गजेंद्र सिंह राठौड़ सुरेश कुमार नियम लैब सहायक महेंद्र सिंह रावत कंप्यूटर ऑपरेटर भगाराम प्रजापत सरपंच श्रीमती मूमल गांव के गणमान्य वरिष्ठ लोगों ने डॉक्टर धनाराम का साफा और माल्यार्पण कर स्वागत किया और विदाई दी। आज विदाई देते वक्त विदाई प्रोग्राम में अच्छे डॉक्टर को इतने दुर्गम स्थान से उच्च शिक्षा पर जाने पर एक तरह खुशी थी तो दूसरी हर तरफ सभी की आंखों में नमी महसूस की गई।

फोटो संलग्न

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA