पाली-मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वोटर्स प्राइड वाकाथंन का हुआ आयोजन

PALI SIROHI ONLINE

जय नारायण सिंह

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वोटर्स प्राइड वाकाथंन का हुआ आयोजन पाली। स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिला मुख्यालय पर वोटर्स प्राइड वाकाथंन का आयोजन हुआ1। इस मौके पर सम्भागीय आयुक्त श्रीमती वन्दना सिंघवी, जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता,जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला,स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा ,उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार मौजूद रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता कार्यक्रम में मौजूद बच्चों से कहा कि वे लोगों एवं अभिभावकों से कहे कि 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव में मतदान आवश्यक रूप से करें। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करना जरूरी हैं। उन्होंने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई। शहर की राजकीय व निजी विधलयों के बच्चों ने मतदान करने के नारे लगाए। एवं तख्तियों के माध्यम से मतदान जागरूकता का संदेश दिया। मतदान करने के जागरूकता गीत प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर बांगड़ विद्यालय के प्रधानाचार्य बसन्त परिहार ,जिला शिक्षा अधिकारी राहुल राजपुरोहित,सोहनलाल भाटी,राजेंद्रसिंह दनोक,सहित बड़ी सँख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रही1

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA